न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 18 Jun 2024 05: 11 PM IST
MP: उमरिया जिले में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां नगर पालिका पाली में एक ऐसे इंजीनियर संतोष पांडे पदस्थ हैं, जिनके कार्यकाल में लगभग जितनी भी सड़कों का निर्माण अब तक हुआ है, वह सब खराब हो जाती हैं। भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ी 60 लाख की सीसी रोड – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
इंजीनियर संतोष पांडे के द्वारा कई सड़कों का निर्माण नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत करवाया गया है, लेकिन या तो वह रोड फट चुकी है या तो उनके ऊपर से गिट्टी निकलना शुरू हो गई है। गुणवत्ता विहीन कार्य करने में इनका नाम अव्वल रहता है। हमेशा फर्स्ट रैंक यह पाते हैं, लेकिन इनके ऊपर कार्रवाई कर पाना नगर पालिका प्रशासन या जिला प्रशासन के हाथों संभव नहीं है। इनकी पकड़ को देखकर बड़े-बड़े अधिकारियों के पसीने तक छूट जाते हैं।
हालांकि इस बार का मामला कुछ अलग है, जहां पर उमरिया जिले के पाली के सगरा तालाब के मेड़ पर बनी रोड दो टुकड़ों में बटने लगी है। इतना ही नहीं जगह-जगह पर गिट्टी भी उखड़ने लगी है। इस निर्माण कार्य को लगभग 2 वर्ष भी अभी पूरे हुए हैं और लगभग 60 लाख की लागत से बनी है और उसका हाल यह है की पूरी तरह से सड़क खराब होने लगी है।
इंजीनियर साहब तो कहते हैं कि जब भी सड़क का निर्माण य तो कोई भी कार्य का निर्माण होता है तो मैं मौके पर खड़ा रहता हूं धूप और बरसात भी झेलता हूं। लेकिन यह कैसा निरीक्षण है की पूरी तरह से रोड ही खराब हो जाए य तो दो टुकड़ों में बट जाए। वहीं जब इस संबंध में इंजीनियर संतोष पांडे से बात की गई तो उनका कहना था रोड में किनारे दरार आई है, इसके साथ ही ठेकेदार का कुछ पैसा काट कर बिल पास किया है। वहीं इस संबंध में नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष संजीव खंडेलवाल का कहना था कि रोड की जांच होनी चाहिए।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments