पीसीसी भोपाल – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में उप चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी ताकत झोंक रही है। उपचुनाव की तारीख की घोषणा अभी तक नहीं हुई है लेकिन कांग्रेस तैयारी में जुटी हुई है। वहीं बीजेपी इस सीट में जीत मानकर चल रही है। बुधनी उपचुनाव को लेकर कांग्रेस का मेगा प्लान तैयार किया है। इधर भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस के पास ना तो नेता है और ना नियत इसलिए भोपाल से किराए के कार्यकर्ता ले जाकर भीड़ जुटाने का काम बुधनी विधानसभा में कर रहे हैं।
बुधनी विधानसभा को लेकर कांग्रेस की विशेष रणनीति
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुधनी को जीतने के लिए कांग्रेस ने विशेष रणनीति बनाई है। कांग्रेस पार्टी इसे लेकर कल रविवार को 29 मंडलम में कांग्रेस नेता एक साथ बैठक करेंगे। कांग्रेस के 29 नेता एक साथ बैठकें करेंगे। 29 मंडलम में 29 कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन पार्टी करेंगे। अमरवाड़ा उपचुनाव हारने के बाद कांग्रेस का बुधनी पर विशेष फोकस है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के तमाम नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे। 29 विधायक और पूर्व मंत्री भी बुधनी जाएंगे। अलग-अलग नेताओं को अलग-अलग मंडलम की जिम्मेदारी दी गई। माइक्रो मैनेजमेंट के जरिए बुधनी चुनाव जीतने की कांग्रेस कोशिश कर रही है। कार्यकर्ता और जनता के बीच जाकर टिफिन पार्टी करेंगे।
बीजेपी का आरोप किराए के कार्यकर्ता ले जाकर करते हैं टिफ़िन पार्टी
कांग्रेस के टिफ़िन पार्टी को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है बीजेपी के प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस संगठन और पार्टी पूरी तरह खत्म हो गई है। प्रदेश कांग्रेस के पास नेता कार्यकर्त्ता नहीं है। भोपाल से किराए के कार्यकर्ता ले जाकर टिफ़िन पार्टी का इवेंट करते हैं। केंद्रीय नेतृत्व से अपनी सीट बचाने के लिए जीतू पटवारी नाटक नौटंकी करते हैं। अगर वह बुधनी सीट को लेकर इतना सजग है तो खुद चुनाव लड़कर देख ले पता चल जाएगा।
Comments