mp:-बजट-सत्र-को-लेकर-पटवारी-ने-सरकार-को-घेरा,-बोले-20-साल-में-यह-सबसे-छोटा-बजट,-वित्त-मंत्री-से-मांगा-इस्तीफा
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र समय से पहले समाप्त होने पर सरकार को जमकर घेरा और कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 20 साल में किसी सरकार का यह सबसे छोटा बजट सत्र है। बीजेपी सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों पर विश्वास नहीं करती है। इसलिए मैं आरोप लगाता हूं कि वित्त मंत्री का प्रबंधन घटिया है और यह बात मैं सीएजी की रिपोर्ट के आधार पर कह रहा हूं। जिसमें कहा गया है कि वित्तीय प्रबंधन घटिया स्तर का है। बजट का सही प्रबंधन नहीं किया गया है। करप्शन करने और कर्ज लेने के लिए बजट बढ़ाया गया है। पटवारी ने कहा कि अगर वित्त मंत्री इस्तीफा न दें तो सीएम डॉ मोहन यादव को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए। प्रदेश में खनन और परिवहन माफिया का बोलबाला जीतू पटवारी ने कहा कि यह सरकार करप्शन की पर्याय बन गई है और नर्सिंग घोटाला इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। सरकार का यही उद्देश्य था कि बजट की विभागवार चर्चा न हो। प्रदेश में खनन और परिवहन माफिया का बोलबाला है। करप्शन की पूरी छूट दी गई है। उज्जैन में मंदिरों पर कब्जा कर लिया गया है। भ्रष्ट लोगों का कुनबा यह मानने को तैयार नहीं है कि करप्शन किया है और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। जल जीवन मिशन का करप्शन किया उजागर जीतू पटवारी ने कांग्रेस पार्टी के विधायकों की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे विधायकों ने पूरी ताकत से विधानसभा में जनता के मुद्दों को उठाया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जिस तरह से नर्सिंग घोटाला उजागर किया और जल जीवन मिशन का करप्शन उजागर किया वह कांग्रेस के एग्रेसिव रूप को बताता है। बेरोजगारों में केवल से तीन प्रतिशत रोजगार दिए जीतू पटवारी ने कहा कि कुल पंजीकृत बेरोजगारों में से दो से तीन प्रतिशत रोजगार दिए गए हैं। वह भी सरकारी विभागों में नहीं बल्कि निजी संस्थाओं में दिलाए गए हैं। अगर सरकार चार लाख रोजगार जनरेट करती है तो बाकी तीस लाख बेरोजगारों का क्या होगा? बजट में तीन लाख 65 हजार करोड़ का आंकड़ा इसलिए बताया जाता है ताकि समृद्धि बताकर अधिक से अधिक लोन ले सकें।   विधायकों के 2756 प्रश्नों के इस सत्र में नहीं दिए उत्तर पटवारी ने कहा कि कुल 4287 सवाल विधायकों ने पूछे थे। इसमें से 2756 प्रश्नों के उत्तर सरकार ने इस सत्र में नहीं दिए। शून्यकाल की 175 सूचनाओं को नजरअंदाज किया। साथ ही 500 ध्यानाकर्षण को भी इग्नोर किया गया। भाजपा को संसदीय कार्य व्यवस्था में भरोसा नहीं है वह इसका सम्मान नहीं करती। विधायकों के विधानसभा सत्र में किए गए सवालों को लेकर कहा कि सत्र में कुल 14 बैठकें होनी थी, लेकिन ऐसा क्या हो गया कि विभागवार चर्चा ही नहीं कराई।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र समय से पहले समाप्त होने पर सरकार को जमकर घेरा और कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 20 साल में किसी सरकार का यह सबसे छोटा बजट सत्र है। बीजेपी सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों पर विश्वास नहीं करती है।

इसलिए मैं आरोप लगाता हूं कि वित्त मंत्री का प्रबंधन घटिया है और यह बात मैं सीएजी की रिपोर्ट के आधार पर कह रहा हूं। जिसमें कहा गया है कि वित्तीय प्रबंधन घटिया स्तर का है। बजट का सही प्रबंधन नहीं किया गया है। करप्शन करने और कर्ज लेने के लिए बजट बढ़ाया गया है। पटवारी ने कहा कि अगर वित्त मंत्री इस्तीफा न दें तो सीएम डॉ मोहन यादव को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए।

प्रदेश में खनन और परिवहन माफिया का बोलबाला
जीतू पटवारी ने कहा कि यह सरकार करप्शन की पर्याय बन गई है और नर्सिंग घोटाला इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। सरकार का यही उद्देश्य था कि बजट की विभागवार चर्चा न हो। प्रदेश में खनन और परिवहन माफिया का बोलबाला है। करप्शन की पूरी छूट दी गई है। उज्जैन में मंदिरों पर कब्जा कर लिया गया है। भ्रष्ट लोगों का कुनबा यह मानने को तैयार नहीं है कि करप्शन किया है और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।

जल जीवन मिशन का करप्शन किया उजागर
जीतू पटवारी ने कांग्रेस पार्टी के विधायकों की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे विधायकों ने पूरी ताकत से विधानसभा में जनता के मुद्दों को उठाया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जिस तरह से नर्सिंग घोटाला उजागर किया और जल जीवन मिशन का करप्शन उजागर किया वह कांग्रेस के एग्रेसिव रूप को बताता है।

बेरोजगारों में केवल से तीन प्रतिशत रोजगार दिए
जीतू पटवारी ने कहा कि कुल पंजीकृत बेरोजगारों में से दो से तीन प्रतिशत रोजगार दिए गए हैं। वह भी सरकारी विभागों में नहीं बल्कि निजी संस्थाओं में दिलाए गए हैं। अगर सरकार चार लाख रोजगार जनरेट करती है तो बाकी तीस लाख बेरोजगारों का क्या होगा? बजट में तीन लाख 65 हजार करोड़ का आंकड़ा इसलिए बताया जाता है ताकि समृद्धि बताकर अधिक से अधिक लोन ले सकें।
 

विधायकों के 2756 प्रश्नों के इस सत्र में नहीं दिए उत्तर
पटवारी ने कहा कि कुल 4287 सवाल विधायकों ने पूछे थे। इसमें से 2756 प्रश्नों के उत्तर सरकार ने इस सत्र में नहीं दिए। शून्यकाल की 175 सूचनाओं को नजरअंदाज किया। साथ ही 500 ध्यानाकर्षण को भी इग्नोर किया गया। भाजपा को संसदीय कार्य व्यवस्था में भरोसा नहीं है वह इसका सम्मान नहीं करती। विधायकों के विधानसभा सत्र में किए गए सवालों को लेकर कहा कि सत्र में कुल 14 बैठकें होनी थी, लेकिन ऐसा क्या हो गया कि विभागवार चर्चा ही नहीं कराई।

Posted in MP