उज्जैन में वर्ग विशेष के लोगों ने थाने के बाहर हंगामा किया। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
उज्जैन के गोलामंडी में फिजियोथैरेपिस्ट युवती से छेड़छाड़ और मारपीट के बाद शुक्रवार देर रात लोगों ने खाराकुआं थाने का घेराव किया। मारपीट करने वालों के मकान तोड़ने की मांग की गई। हंगामा बढ़ता देख चार थानों का पुलिस बल खाराकुआ थाना पहुंचा था। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक चितेरा बाखल में रहने वाली 23 वर्षीय युवती आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में फिजियोथैरेपिस्ट है। शाम को अकेली घर लौट रही थी। उसी दौरान गोला मंडी में उसे तीन युवको ने रोका और मारपीट कर दी। युवती ने अपने भाई को घटना की जानकारी दी। जब भाई वहां पहुंचा तो तीनों युवकों ने उसे भी पीटा। युवती का कहना था कि तीनों उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। विरोध करने पर मारपीट की है। भाई-बहन के साथ हुई मारपीट की खबर समुदाय विशेष को लगी तो खाराकुआं थाने पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने थाने के बाहर धरना देते हुए मारपीट करने वालों के मकान तोड़ने की मांग शुरू कर दी। हंगामा बढ़ता देख महाकाल, कोतवाली, जीवाजीगंज और खाराकुआ थाने का बल एकत्रित हो गया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर लिया है। युवती को चोट लगी होने पर मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया। थाने पर करीब दो घंटे तक हंगामा चलता रहा। पुलिस ने देर रात को घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Comments