एमपी विधानसभा का मानसून सत्र 1 जुलाई से – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र हंगामेदार होगा। इस सत्र में कांग्रेस नर्सिंग घोटाले पर सरकार को घेरेगी। इसको लेकर कांग्रेस ने तैयारी भी शुरू कर दी है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जनता से नर्सिंग घोटाले को लेकर जानकारी मांगी है। इसके लिए उन्होंने व्हाट्सअप नंबर जारी किया। साथ ही ईमेल आईडी भी दी है।
नेता प्रतिपक्ष ने नर्सिंग घोटाले को लेकर एक पोस्टर जारी किया है। इसमें लिखा है कि मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाले के स्तर पर नर्सिंग कॉलेजा में घोटाला हुआ है। इस घोटाले ने व्यापमं घोटाले को भी पीछे छोड़ दिया है। इसमें फर्जी कॉलेजों को मान्यता देने, फर्जी डिग्रियां बांटने और छात्रों से अवैध स्कॉलरशिप लेने में भी बड़ी गड़बड़ी हुई है। इस घोटाले में भाजपा से जुड़े कई बड़े नेताओं की संलिप्तता भी उजागर हुई है।
नेता प्रतिपक्ष ने जनता से अनुरोध करते हुए लिखा कि मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में इस घोटाले को उजागर करने में मदद करें। उन्होंने आगे लिखा कि आपके पास नर्सिंग घोटाले से संबंधित जो भी जानकारी, दस्तावेज, फोटो, वीडियो, कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य जानकारी हो तो व्हाट्सअप या ई-मेल आईडी पर भेजें। उन्होंने आगे लिखा कि जानकारी देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। बता दें, मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 1 जुलाई से 19 जुलाई तक चलेगा। सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी।
Comments