न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह Published by: दमोह ब्यूरो Updated Wed, 19 Jun 2024 01: 25 PM IST
Damoh: पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर कुलुवा उर्फ मारुताल गांव पहुंचे। यहां दो दो जेसीबी मशीन से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। बताया गया कि 11000 वर्ग फुट शासकीय जमीन पर अतिक्रमण किया गया था, जिसे गिराया गया है। अवैध अतिक्रमण गिराती जेसीबी
विस्तार Follow Us
दमोह-जबलपुर हाईवे पर शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को बुधवार दोपहर हटाया गया। कोई विवाद की स्तिथि न बने इसलिए एएसपी संदीप मिश्रा के साथ पांच थानों का पुलिस बल तैनात रहा और दो जेसीबी मशीन से अतिक्रमण गिराने की कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार दमयंती नगर तहसील से मरूताल गांव में शासकीय जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने बेदखली आदेश पारित किया गया था। जिसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर कुलुवा उर्फ मारुताल गांव पहुंचे। यहां दो दो जेसीबी मशीन से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। बताया गया कि 11000 वर्ग फुट शासकीय जमीन पर अनीसुर, रहमान, मासूम उर्फ हजरत खान द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया था, जिसे गिराया गया है।
इस दौरान एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम दमोह आरएल बागरी, तहसीलदार मोहित जैन, थाना प्रभारी दमोह देहात रावेंद्र सिंह बागरी, थाना प्रभारी कोतवाली आनंद सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी यातायात दलबीर सिंह मार्को, थाना प्रभारी हिंडोरिया अमित गौतम,थाना प्रभारी पथरिया सुधीर कुमार बेगी, थाना प्रभारी नोहटा अरविंद सिंह, जनपद सीईओ पूनम दुबे, राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी भी मौजूद रहे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments