जश्न मनाना पड़ा भारी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
T20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका पर भारत की जीत के बाद शहरवासियों ने टावर चौक पर जश्न तो मनाया था, लेकिन इस जश्न के दौरान मंदसौर के धनवाड़ा में रहने वाला जसवंत पिता दुलेसिंह राजपूत कार क्रमांक MP 13 ZC 6515 पर शर्ट उतारकर प्रियदर्शनी चौराहे पर नजर आया था।
जिसने अपनी काले रंग की क्रेटा कार की छत पर एक और बीयर की बोतल जमा रखी थी तो दूसरी और वह सिगरेट पीकर भारत की जीत का जश्न मना रहा था। वैसे तो यहां सभी लोग भारत की जीत का जश्न मनाने ही पहुंचे थे, लेकिन जब लोगों ने जसवंत को कार पर इस तरह देखा था तो लोगों ने उसका वीडियो बनाया और इसे वायरल कर दिया था।
बताया जाता है कि जसवंत की इस हरकत के कारण काफी देर तक प्रियदर्शनी चौराहा पर जाम लग गया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस में तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी का नंबर के आधार पर जसवंत का पता लगाकर उसे गिरफ्तार करते हुए उससे माफी मंगवाई है।
Comments