अमर उजाला
Fri, 18 August 2023
Image Credit : सोशल मीडिया
उज्जैन में एक शख्स ने अपने पिता की याद में पूरे गांव को फिल्म ‘गदर 2’ दिखाई है.
Image Credit : सोशल मीडिया
घटिया तहसील के बकानिया गांव में रहने वाले लक्ष्मीनारायण जाट सनी देयोल के फैन थे.
2001 में ‘गदर’ फिल्म देखने के बाद उनकी इच्छा थी कि वे ‘गदर 2’ फिल्म देखें.
Image Credit : सोशल मीडिया
लेकिन फिल्म ‘गदर 2’ के रिलीज होने से पहले ही लक्ष्मीनारायण जाट का निधन हो गया और उनकी ये इच्छा अधूरी रह गई.
पिता की इच्छा पूरी करने के लिए बेटे धर्मेंद्र जाट ने एक अनोखा तरीका निकाला.
धर्मेंद्र ने पूरे गांव को फिल्म दिखाने का फैसला किया, उन्होंने सांवेर के मोती पीवीआर में ग्रामीणों के लिए टिकटें बुक कीं.
धर्मेंद्र सभी गांव वालों के साथ करीब 40 ट्रैक्टरों पर सवार होकर, डीजे पर ‘गदर’ का गाना बजाते हुए फिल्म देखने पहुंचे.
लक्ष्मीनारायण एक्टर सनी देयोल और ‘गदर’ फिल्म के काफी बड़े फैन थे, गांव वाले उन्हें ‘गदर सेठ’ के नाम से पुकारते थे.
पाकिस्तान में अंजू को याद आया हिंदुस्तान
Read Now
Comments