डॉग खली – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
महाकाल मंदिर में सहित उज्जैन जिले में होने वाली सभी बड़ी गतिविधियों में खली पर सुरक्षा का जिम्मा है, लेकिन श्रावण सोमवार के खास दिनों में खली भी उपवास रखता है। वो इसलिए क्योंकि खली दिन भर महाकाल मंदिर और विशेष रूप से सोमवार की शाम को महाकाल की सवारी में ड्यूटी करता है।
उपनिरक्षक महेश शर्मा ने बताया कि खली को रोजाना दूध रोटी और पेडिग्री खिलाया जाता है। लेकिन पेडिग्री में नॉनवेज मिला होता है और सोमवार को दिन भर मंदिर में ड्यूटी होती है इसलिए उसे सिर्फ दूध दिया जाता है। श्रावण के सोमवार पर खली का भी उपवास होता है।
खली दिन भर दूध पर रहने के दौरान उपनिरक्षक महेश शर्मा आरक्षक अनिल, प्रधान आरक्षक विक्रम सिंह, कांस्टेबल राहुल, कांस्टेबल महेंद्र के साथ अपना फर्ज भी निभाता है। मंदिर परिसर में इंट्री करते ही वो भगवान महाकाल के शिखर को नमन करते ही सपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल लेता है। विनोद मीणा खली के हैंडलर है। और इस बार का श्रावण खली का पहला श्रावण है।
Comments