कितने लोगों पर किया गया केस दर्ज
यहां चर्चा कर दें कि मध्य प्रदेश में सागर जिले के खुरई थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश की वजह से दलित युवक नितिन अहिरवार (18) की कुछ लोगों ने गुरुवार को कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. वह सागर जिले के बरोदिया नैनागिर गांव का निवासी था. इस मामले में कुल 13 आरोपी हैं जिनमें नौ नामजद हैं. इनमें से आठ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ भादंसं की धारा 302 (हत्या) एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
भाषा इनपुट के साथ
Comments