न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Tue, 27 Aug 2024 07: 06 PM IST
प्रदेश में दलित वर्ग के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में भोपाल में सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे मध्यप्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने वाटर कैनन चलाकर रोका। सीएम हाउस घेरने जा रहे कांग्रेसी नेता – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
प्रदेश कांग्रेस विभिन्न मुद्दों को लेकर लगातार सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने दलित और आदिवासी समाज अन्याय, भेदभाव और शोषण का आरोप को लेकर भोपाल में सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने उन्हें वापस लौटने की हिदायत दी, लेकिन लेकिन कार्यकर्ता अपनी बात पर अड़े रहे। पुलिस ने वाटर कैनन चलाकर प्रदर्शनकारियों को हटाया।
इससे पहले आमसभा में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सीएम डॉ. मोहन यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के पद की एक गरिमा होती है। उसकी भाषा की एक विश्वसनीयता होती है। मुख्यमंत्री की भाषा अभद्र है। उनकी भाषा गली छाप छोटे-मोटे नेता जैसी हो गई। पटवारी ने कहा कि यह लड़ाई छोटी-मोटी नहीं है। राहुल गांधी ने संविधान की रक्षा का प्रण लिया है। जिसमें आरक्षण की रक्षा जातिगत जनगणना की बात है। जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उसकी उतनी भागीदारी होगी। एक-एक कांग्रेसजन और देश के नागरिक को मिलकर, उसकी रक्षा की शपथ लेना है। खड़े हो जाओ, हाथ ऊंचे करो और शपथ लो।
नेताओं की पुलिस से हुई बहस
रास्ते में राजभवन के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोक दिया। इस दौरान कांग्रेस के कुछ नेताओं की पुलिसकर्मियों से बहस भी हुई। पुलिस ने कांग्रेसियों से प्रदर्शन खत्म करने को कहा, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी बात पर अड़े रहे। इस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग ने आज रोशनपुरा चौराहे पर प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व विधायक व मंत्री पीसी शर्मा पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, अनुसूचित विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार एवं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रवीण सक्सेना सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दिग्विजय के समय आवंटित जमीन पर दबंगों का कब्जा
कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने बताया कि पूरे प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग हो या जनजाति वर्ग, इन पर बहुत अत्याचार हो रहा है। इन वर्गों को जो जमीन दिग्विजय सिंह की सरकार में आवंटित हुई थीं, उन पर अभी भी दबंगों का कब्जा है। हमारा आरक्षण भी खतरे में है। इन सभी मुद्दों को लेकर हम प्रदर्शन कर रहे हैं। अहिरवार ने कहा कि दलित को कपड़े उतारकर मारा जाता है, दलित बेटी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो जाती है। अशोकनगर में अनुसूचित जाति वर्ग की महिला को उसके घर में घुसकर मारा जाता है। सागर में भाजपा 100 करोड़ की लागत से संत रविदास जी का मंदिर बना रही है, उसी वर्ग के लोगों की किस तरीके से हत्या हो जाती है, पूरे देश को मालूम है। मोहन यादव की सरकार में मध्यप्रदेश नरक प्रदेश बन चुका है। कांग्रेस दलित की लड़ती है और सीबीआई जांच की मांग करती है तो भाजपा कहती है कि कांग्रेस राजनीति कर रही है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments