Monsoon Session 2024: मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. इसमें विपक्ष मणिपुर मामले को जोरदार तरीके से उठाएगा. इस बात के संकेत लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहले ही दे चुके हैं.
Monsoon Session 2024: मणिपुर हिंसा का मामला संसद में विपक्ष जोरदार तरीके से उठाएगा. इसके संकेत लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पहले राहुल गांधी पहले ही दे चुके हैं. प्रदेश में हिंसा के बाद कांग्रेस नेता तीन बार वहां जा चुके हैं. तीसरे दौरे के बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में कुछ लोग नजर आ रहे हैं जो हालात के बारे में बता रहे हैं.
राहुल गांधी ने जो वीडियो शेयर किया उसमें नजर आ रहा है कि जिरीबाम राहत शिविर में एक महिला उनसे सुरक्षा की गुहार लगा रही है. वो कह रही है कि सर हमें सुरक्षा चाहिए….हमारी घर जाने की इच्छा है. हम कितने दिन इस राहत शिविर में रहेंगे. मेरी दादी अभी भी वहीं हैं. इसपर कांग्रेस नेता ने पूछा कि क्या वो ठीक हैं. इसपर महिला कहती है मुझे नहीं पता कि वो कैसी है. उससे हमारा संपर्क नहीं हो पाया है. हमारे गांव में घरों को जलाया जा रहा है.
यहां बम ब्लास्ट हुआ : शख्स ने कहा जब राहुल गांधी का काफिला बैरिकेड वाली सड़कों से गुजरता है तो उस वक्त एक शख्स कहता सुनाई दे रहा है, यहां बम ब्लास्ट हुआ है. वीडियो में महिलाएं रोती हुईं नजर आ रहीं हैं. महिलाएं कह रहीं हैं कि हम अपने घर में रहना चाहतीं हैं. महिलांए रोती हुई कहतीं हैं कि हमारे सीएम हमसे मिलने नहीं आए और ना ही गृह मंत्री ही…
मणिपुर में हिंसा शुरू होने के बाद, मैं तीसरी बार यहां आ चुका हूं, मगर अफसोस स्थिति में कोई सुधार नहीं है – आज भी प्रदेश दो टुकड़ों में बंटा हुआ है।
घर जल रहे हैं, मासूम ज़िंदगियां खतरे में हैं और हज़ारों परिवार relief camp में जीवन काटने पर मजबूर हैं।
प्रधानमंत्री को मणिपुर खुद… pic.twitter.com/8EaJ2Tn6v8
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 11, 2024 महिला अचानक राहुल गांधी के पास आई मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा जो 12 अगस्त को समाप्त होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को केंद्रीय बजट पेश करेंगी.
Comments