monsoon-session:-संसद-में-बजट-पर-चर्चा-के-दौरान-विपक्ष-का-हंगामा,-इंडिया-गठबंधन-ने-मोदी-सरकार-पर-लगाया-भेद-भाव-का-आरोप
Monsoon Session: आज मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में भारी हंगामा देखने को मिला। बीती  मंगलवार 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद आज संसद में उस पर चर्चा होनी है। आज संसद में बजट पर चर्चा होने से पहले ही इंडिया गठबंधन ने बजट के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इंडिया गठबंधन का आरोप है केंद्र सरकार ने विपक्ष शासित राज्यों के साथ बजट में भेद-भाव किया है।  ये मोदी जी का कुर्सी बचाओ बजट: रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बजट के विरोध में प्रदर्शन करते हुए कहा, “ये मोदी जी का कुर्सी बचाओ बजट है, सत्ता बचाओ बजट है, बदला लो बजट है। इस बजट से देश के 90% राज्य और 90% से अधिक लोग अलग-थलग कर दिए गए हैं। बजट भाजपा की सत्ता बचाने के लिए नहीं हो सकता, देश की जनता की भलाई के लिए होना चाहिए। मोदी सरकार का बजट केवल और केवल भाजपा की सत्ता बचाओ बजट बनकर रह गया है।” #WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने केंद्रीय बजट के विरोध पर कहा, "ये मोदी जी का कुर्सी बचाओ बजट है, सत्ता बचाओ बजट है, बदला लो बजट है। इस बजट से देश के 90% राज्य और 90% से अधिक लोग अलग-थलग कर दिए गए हैं। बजट भाजपा की सत्ता बचाने के लिए नहीं हो सकता, देश की जनता की… pic.twitter.com/9hME9XQ1sS — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Monsoon Session: आज मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में भारी हंगामा देखने को मिला। बीती  मंगलवार 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद आज संसद में उस पर चर्चा होनी है। आज संसद में बजट पर चर्चा होने से पहले ही इंडिया गठबंधन ने बजट के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इंडिया गठबंधन का आरोप है केंद्र सरकार ने विपक्ष शासित राज्यों के साथ बजट में भेद-भाव किया है। 

ये मोदी जी का कुर्सी बचाओ बजट: रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बजट के विरोध में प्रदर्शन करते हुए कहा, “ये मोदी जी का कुर्सी बचाओ बजट है, सत्ता बचाओ बजट है, बदला लो बजट है। इस बजट से देश के 90% राज्य और 90% से अधिक लोग अलग-थलग कर दिए गए हैं। बजट भाजपा की सत्ता बचाने के लिए नहीं हो सकता, देश की जनता की भलाई के लिए होना चाहिए। मोदी सरकार का बजट केवल और केवल भाजपा की सत्ता बचाओ बजट बनकर रह गया है।”

#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने केंद्रीय बजट के विरोध पर कहा, “ये मोदी जी का कुर्सी बचाओ बजट है, सत्ता बचाओ बजट है, बदला लो बजट है। इस बजट से देश के 90% राज्य और 90% से अधिक लोग अलग-थलग कर दिए गए हैं। बजट भाजपा की सत्ता बचाने के लिए नहीं हो सकता, देश की जनता की… pic.twitter.com/9hME9XQ1sS

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024