आग लगने के बाद बस का हाल – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
रीवा-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ड्रमंडगंज घाटी में बुधवार दोपहर नेपाल से रीवा जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस में अचानक आग लग गई। संयोग अच्छा रहा कि आग देखते ही चालक ने बस रोक दी। यात्रियों ने खिड़की तोड़कर बस से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। इसमें कई लोगों को हल्की चोटें आईं। पूरी बस धू-धूकर जल गई। आग लगने का कारण तेल की पाइप फटना बताया जा रहा है।
मध्य प्रदेश के सीधी जिला के अमिलिया थाना क्षेत्र के ग्रामीण एक बस बुक कर नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए गए थे। बुधवार को विंध्याचल में दर्शन-पूजन के बाद रीवा लौट रहे थे। दोपहर में ड्रमंडगंज घाटी चढ़ते समय बस के डीजल टैंक का पाइप फट जाने से अचानक बस में आग लग गई।
करीब 12 यात्री हुए चोटिल धुआं और आग देखते ही बस सवार लोगों में दर्शनार्थियों में अफरा-तफरी मच गई। चालक ने बस को रोक दिया। तीर्थयात्री जान बचाने के लिए बस की खिड़कियों का शीशा तोड़कर एक दूसरे को बाहर निकालने लगे। कई यात्रियों ने खिड़की का शीशा तोड़कर कूद कर जान बचाई। कुल 10 से 12 लोगों को हल्की चोटें आईं।
Comments