mg-windsor-ev:-एमजी-विंडसर-ईवी-भारत-में-हुई-लॉन्च,-मिला-बैटरी-सब्स्क्रिप्शन-का-ऑप्शन,-जानें-कीमत-और-फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 11 Sep 2024 05: 09 PM IST MG Windsor (एमजी विंडसर) ईवी बुधवार को भारतीय कार बाजार में लॉन्च की गई। MG ZS EV और Comet EV के बाद, विंडसर ईवी कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है। MG Windsor EV - फोटो : MG Motor विस्तार Follow Us MG Windsor (एमजी विंडसर) ईवी बुधवार को भारतीय कार बाजार में 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की गई। यह इस कार की इंट्रोडक्ट्री कीमत है। MG ZS EV (एमजी जेडएस ईवी) और MG Comet EV (एमजी कॉमेट ईवी) के बाद, विंडसर ईवी कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है। लेकिन यह MG के नए बैटरी एज ए सर्विस (BaaS) कार्यक्रम के तहत उपलब्ध होने वाली पहली पेशकश है। ग्राहकों को बैटरी किराये के लिए अतिरिक्त 3.5 रुपये प्रति किमी का भुगतान करना होगा। जिससे ईवी को घर लाने की लागत कम हो जाएगी। बुकिंग और डिलीवरी कंपनी ने कहा है कि एमजी विंडसर ईवी की बुकिंग 3 अक्तूबर से शुरू होगी। जबकि इसकी डिलीवरी 12 अक्तूबर, 2024 से शुरू होने वाली है। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 11 Sep 2024 05: 09 PM IST

MG Windsor (एमजी विंडसर) ईवी बुधवार को भारतीय कार बाजार में लॉन्च की गई। MG ZS EV और Comet EV के बाद, विंडसर ईवी कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है। MG Windsor EV – फोटो : MG Motor

विस्तार Follow Us

MG Windsor (एमजी विंडसर) ईवी बुधवार को भारतीय कार बाजार में 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की गई। यह इस कार की इंट्रोडक्ट्री कीमत है। MG ZS EV (एमजी जेडएस ईवी) और MG Comet EV (एमजी कॉमेट ईवी) के बाद, विंडसर ईवी कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है। लेकिन यह MG के नए बैटरी एज ए सर्विस (BaaS) कार्यक्रम के तहत उपलब्ध होने वाली पहली पेशकश है। ग्राहकों को बैटरी किराये के लिए अतिरिक्त 3.5 रुपये प्रति किमी का भुगतान करना होगा। जिससे ईवी को घर लाने की लागत कम हो जाएगी।

बुकिंग और डिलीवरी
कंपनी ने कहा है कि एमजी विंडसर ईवी की बुकिंग 3 अक्तूबर से शुरू होगी। जबकि इसकी डिलीवरी 12 अक्तूबर, 2024 से शुरू होने वाली है।