लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Mon, 02 Sep 2024 11: 02 AM IST
Mehndi Design For Hartalika Teej: हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है। इस साल के वैदिक पंचांग के अनुसार ये व्रत 6 सितंबर 2024, शुक्रवार को रखा जाएगा, जिसकी तैयारी भी महिलाओं ने पूरी कर ली है।
इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने अखंड सुहाग की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखकर महादेव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। ये व्रत सुहाग की कामना करने के लिए रखा जाता है, ऐसे में इस दिन 16 श्रृंगार करना काफी अहम हो जाता है। इसी के चलते हर सुहागिन महिला तीज की पूजा के वक्त खूब अच्छे से सजती और संवरती हैं।
इसके लिए वो पहले से ही अपने हाथों में खूबसूरती मेहंदी भी लगाती हैं। इस बार आप चाहें तो हाथों के साथ-साथ अपने पैरों में भी खूबसूरत मेहंदी लगा सकती हैं। यहां आज हम आपको पैरों की मेहंदी के खूबसूरत डिजाइन दिखाने जा रहे हैं।
Trending Videos
पहली डिजाइन
अगर शादी के बाद ये आपकी पहली हरतालिका तीज है तो आप इस तरह की डिजाइन का ही चयन करें। ऐसी मोर वाली डिजाइन भी आपके पैरों को खूबसूरत बनाएगी। इसके साथ पैरों में बिछिया और पायल अवश्य पहनें।
दूसरी डिजाइन
बहुत सी महिलाओं को भरे-भरे पैर मेहंदी लगावाना पसंद होता है। ऐसी महिलाओं के लिए ये डिजाइन परफेक्ट है। इस डिजाइन से आपके पैर कमाल के लगेंगे। इसे लगाने में भले ही समय लगेगा, लेकिन ये देखने में कमाल की लगेगी।
तीसरी डिजाइन
अगर आप आलता नहीं लगाना चाहतीं तो अपने पैरों में इस तरह की मेहंदी लगाएं। ये डिजाइन आलता की तरह ही पैरों पर लगेगी, जिसकी वजह से पैर देखने में और खूबसूरत लगेंगे। इस डिजाइन की मेहंदी के साथ पैरों में पायल अवश्य पहनें।
चौथी डिजाइन
अगर आपके पास मेहंदी लगाने का ज्यादा समय नहीं बचा है तो आप इस तरह की डिजाइन को अपने पैरों पर रचा सकती हैं। उंगलियों पर लगी हुई ये डिजाइन आपके पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेगी।
Comments