न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Wed, 16 Aug 2023 08: 17 PM IST
इंदौर की डीएवीवी यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को एमबीए के स्टूडेंट्स ने आरएनटी मार्ग स्थित कैंपस में जमकर हंगामा किया। स्टूडेंट्स का आरोप था कि यूनिवर्सिटी ने दस हजार में से आठ हजार स्टूडेंट्स का रिजल्ट बिगाड़ दिया है। एमबीए पहले सेमेस्टर का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ने यह प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी हाय हाय और मुर्दाबाद के नारे लाए। करीब एक से डेढ़ घंटा यूनिवर्सिटी में यह हंगामा चलता रहा। बाद में डीएवीवी की फैकल्टी और अन्य अधिकारियों ने स्टूडेंट्स को आश्वासन देकर समझाया।
छात्रों का कहना है कि अकाउंट और अन्य विषय में 2/5 नंबरों से फेल किया गया छात्रों का यह भी कहना है कि अकाउंट का पेपर आउट ऑफ सिलेबस था इसलिए रिचेकिंग से भी लाभ नहीं मिलेगा उधर सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा का समय भी दो महीने में आ जाएगा कुल मिलाकर छात्र अपने भविष्य को लेकर असमंजस में है।
MBA 1st SEM (FT) RESULT
TOTAL STUDENT – 10351
PASS – 2346 [ 22% ]
FAIL – 1197 [ 12% ]
ATKT – 6768 [ 66% ]
NOT DECLARED – 40 [ 0.38% ]
प्रदर्शन में शामिल हुए स्टूडेंट्स ने बताया कि लगभग 65 % बच्चों को ATKT आई है और 12 % बच्चों को FAIL कर दिया गया है। 10,000 बच्चो में से लगभग 8000 [ 76 % ] बच्चों का रिजल्ट खराब कर उनका भविष्य दांव पर लगा दिया गया है। इसलिए शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
स्टूडेंट्स की मांगें -:
1. जिन बच्चों का रिजल्ट ख़राब हुआ है उनकी आंसर शीट बिना किसी शुल्क के दोबारा से चेक की जाए और वो भी संबंधित बच्चे के सामने।
2. जिन बच्चों को 2 – 4 मार्क्स से रोका गया है उनको पास किया जाए।
3. जिम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही की जाए जिससे आने वाले समय में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो।
4. एग्जाम और रिजल्ट टाइम पर दिए जाएं। [ दिसंबर 2022 के सेशन का रिजल्ट अगस्त 2023 में दिया गया ]
5. सभी मांगों को बिना किसी शर्त शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाए।
Comments