mauganj-road-accident:-up-से-mp-आए-bjp-विधायक-के-काफिले-ने-ट्रक-चालक-को-रौंदा,-मौके-पर-हुई-मौत
वीरेन्द्र जैन, एसपी मऊगंज - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us मऊगंज जिले में हादसा हुआ है। उत्तर प्रदेश से आए बीजेपी विधायक के काफिले में शामिल तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक ट्रक ड्राइवर को रौंद दिया। सड़क हादसे में ड्राइवर की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद काफिला बिना रुके ही आगे बढ़ गया। BJP विधायक का काफिला जैसे ही मनगवां थाना क्षेत्र पहुंचा तो स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मनगवां पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने BJP विधायक के काफिले को रोक लिया। लेकिन स्थानीय नेता की सिफारिश के बाद बिना कार्रवाई किए चंद मिनट में ही नेता की गाड़ी को छोड़ दिया गया। इधर, घटना से गुस्साए मृतक ट्रक ड्राइवर के परिजन और स्थानीय लोगों ने हंगामा मचाते हुए सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया, जिसके कारण चार घंटे से अधिक समय के लिए रीवा-मऊगंज हनुमना नेशनल हाइवे पूरी तरह से बाधित हो गया। इस दौरान हनुमना से वापस लौट रहे मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव सहित अन्य प्रशानिक अधिकारियों के वाहन भी जाम में फंस गए। कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के काफी समझाइश के बाद परिजन शव हटाने के लिए राजी हो गए, जिसके बाद पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया। UP से आए BJP विधायक के काफिले ने ट्रक ड्राइवर को रौंदा हनुमना थाना क्षेत्र के अटरिया गांव निवासी दुर्योधन पटेल पेशे से ट्रक चालक था। जो ट्रक लेकर अपने घर आया हुआ था। दुर्योधन पटेल सड़क किनारे ट्रक खड़ाकर पैदल अपने घर की ओर जाने लगा। तभी उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक का काफिला वहां से गुजरा और काफिले की सभी गाड़िया काफी तेज गति में थी, जिसकी चपेट में आने से ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद विधायक का काफिला मौके पर नहीं रुका और रीवा की तरफ रवाना हो गया। मनगवां पुलिस ने काफिले को रोका और कुछ ही देर में छोड़ा स्थानीय व्यक्ति ने मनगवां थाना पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद मनगवां थाना पुलिस की टीम ने बीजेपी विधायक के काफिले को रास्ते में ही रोक लिया। इसी दौरान किसी स्थानीय नेता के सिफारिश के बाद पुलिस ने बीजेपी विधायक के काफिले पर बिना कार्रवाई किए ही चंद मिनट के बाद रवाना कर दिया। ट्रक ड्राइवर की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए। गुस्साए परिजन और स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर के शव को सड़क पर रखकर हाइवे जाम कर दिया। टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के बाद मनगवां पुलिस ने विधायक के काफिले को रोका था, पर राजनीतिक दबाव के चलते छोड़ दिया गया। घटना शुक्रवार दोपहर चार बजे के आसपास की बताई जा रही है, जिसके बाद शाम आठ बजे तक परिजनों ने रीवा-हनुमना नेशनल हाइवे को पूरी तरह से जाम कर दिया। इस दौरान मऊगंज के नवागत कलेक्टर अजय श्रीवास्तव भी हनुमना से मऊगंज लौटते समय जाम में फंसे रहे। कलेक्टर की समझाइश के बाद शाम आठ बजे जाम खुल सका और यातायात व्यवस्था को बहाल किया गया। फिलहाल, पुलिस मसूरिहा टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से काफिले में शामिल गाड़ियों की पड़ताल कर रही है। मामला दर्ज़कर जांच में जुटी पुलिस वहीं, सड़क हादसे को लेकर मऊगंज एसपी वीरेन्द्र जैन ने बताया कि हनुमाना थाना क्षेत्र में स्थित हाइवे में एक हादसा हुआ था। ट्रक ड्राइवर दुर्योधन पटेल ट्रक खड़ाकर रास्ते को पार कर अपने घर की ओर जा रहा था। तभी UP 65 0001 कार क्रमांक ने उसे टक्कर मार दी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और हाइवे को जाम कर दिया।  हादसे के बाद पुलिस ने मामले पर जांच करते हुए पुलिस ने 304a IPC का अपराध पंजीबद्ध किया है। मृतक के परिजन अपराध पंजीबद्ध में हुई देरी को लेकर हंगामा कर रहे थे। इसके अलावा वह मुआवजे की मांग भी कर रहे थे। दो लाख रुपए मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद परिजन शांत हुए। वहीं, मनगवां पुलिस के द्वारा रोके गए काफिले को छोड़ने के मामले पर पुलिस अधीक्षक ने खारिज कर दी, उन्होंने कहा कि इस बात में कोई भी सच्चा नहीं है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वीरेन्द्र जैन, एसपी मऊगंज – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

मऊगंज जिले में हादसा हुआ है। उत्तर प्रदेश से आए बीजेपी विधायक के काफिले में शामिल तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक ट्रक ड्राइवर को रौंद दिया। सड़क हादसे में ड्राइवर की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद काफिला बिना रुके ही आगे बढ़ गया। BJP विधायक का काफिला जैसे ही मनगवां थाना क्षेत्र पहुंचा तो स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मनगवां पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने BJP विधायक के काफिले को रोक लिया। लेकिन स्थानीय नेता की सिफारिश के बाद बिना कार्रवाई किए चंद मिनट में ही नेता की गाड़ी को छोड़ दिया गया।

इधर, घटना से गुस्साए मृतक ट्रक ड्राइवर के परिजन और स्थानीय लोगों ने हंगामा मचाते हुए सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया, जिसके कारण चार घंटे से अधिक समय के लिए रीवा-मऊगंज हनुमना नेशनल हाइवे पूरी तरह से बाधित हो गया। इस दौरान हनुमना से वापस लौट रहे मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव सहित अन्य प्रशानिक अधिकारियों के वाहन भी जाम में फंस गए। कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के काफी समझाइश के बाद परिजन शव हटाने के लिए राजी हो गए, जिसके बाद पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया।

UP से आए BJP विधायक के काफिले ने ट्रक ड्राइवर को रौंदा
हनुमना थाना क्षेत्र के अटरिया गांव निवासी दुर्योधन पटेल पेशे से ट्रक चालक था। जो ट्रक लेकर अपने घर आया हुआ था। दुर्योधन पटेल सड़क किनारे ट्रक खड़ाकर पैदल अपने घर की ओर जाने लगा। तभी उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक का काफिला वहां से गुजरा और काफिले की सभी गाड़िया काफी तेज गति में थी, जिसकी चपेट में आने से ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद विधायक का काफिला मौके पर नहीं रुका और रीवा की तरफ रवाना हो गया।

मनगवां पुलिस ने काफिले को रोका और कुछ ही देर में छोड़ा
स्थानीय व्यक्ति ने मनगवां थाना पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद मनगवां थाना पुलिस की टीम ने बीजेपी विधायक के काफिले को रास्ते में ही रोक लिया। इसी दौरान किसी स्थानीय नेता के सिफारिश के बाद पुलिस ने बीजेपी विधायक के काफिले पर बिना कार्रवाई किए ही चंद मिनट के बाद रवाना कर दिया। ट्रक ड्राइवर की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए। गुस्साए परिजन और स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर के शव को सड़क पर रखकर हाइवे जाम कर दिया।

टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के बाद मनगवां पुलिस ने विधायक के काफिले को रोका था, पर राजनीतिक दबाव के चलते छोड़ दिया गया। घटना शुक्रवार दोपहर चार बजे के आसपास की बताई जा रही है, जिसके बाद शाम आठ बजे तक परिजनों ने रीवा-हनुमना नेशनल हाइवे को पूरी तरह से जाम कर दिया। इस दौरान मऊगंज के नवागत कलेक्टर अजय श्रीवास्तव भी हनुमना से मऊगंज लौटते समय जाम में फंसे रहे। कलेक्टर की समझाइश के बाद शाम आठ बजे जाम खुल सका और यातायात व्यवस्था को बहाल किया गया। फिलहाल, पुलिस मसूरिहा टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से काफिले में शामिल गाड़ियों की पड़ताल कर रही है।

मामला दर्ज़कर जांच में जुटी पुलिस
वहीं, सड़क हादसे को लेकर मऊगंज एसपी वीरेन्द्र जैन ने बताया कि हनुमाना थाना क्षेत्र में स्थित हाइवे में एक हादसा हुआ था। ट्रक ड्राइवर दुर्योधन पटेल ट्रक खड़ाकर रास्ते को पार कर अपने घर की ओर जा रहा था। तभी UP 65 0001 कार क्रमांक ने उसे टक्कर मार दी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और हाइवे को जाम कर दिया। 

हादसे के बाद पुलिस ने मामले पर जांच करते हुए पुलिस ने 304a IPC का अपराध पंजीबद्ध किया है। मृतक के परिजन अपराध पंजीबद्ध में हुई देरी को लेकर हंगामा कर रहे थे। इसके अलावा वह मुआवजे की मांग भी कर रहे थे। दो लाख रुपए मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद परिजन शांत हुए। वहीं, मनगवां पुलिस के द्वारा रोके गए काफिले को छोड़ने के मामले पर पुलिस अधीक्षक ने खारिज कर दी, उन्होंने कहा कि इस बात में कोई भी सच्चा नहीं है।

Posted in MP