mann-ki-baat-100-episode:-जन-आंदोलन-बन-गया-है-मन-की-बात,-सेंचुरी-पूरी-होने-के-अवसर-पर-बोले-pm-modi
मुख्य बातें Mann ki Baat 100 Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुचर्चित मन की बात प्रोग्राम का आज 100वां एपिसोड पूरा हो गया. 100वें Episode को लेकर देशभर में खास तैयारियां की गई थी. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात जिस विषय से जुड़ा वो जन-आंदोलन बन गया और उसे जन-आंदोलन आप लोगों ने बनाया. जब मैंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ साझा 'मन की बात' की थी, उसकी चर्चा पूरे विश्व में हुई थी. पीएम मोदी ने कहा कि यह मेरे लिए महज एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा है. लाइव अपडेट Sun, Apr 30, 2023, 11: 27 AM IST यह महज एक कार्यक्रम नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा है- पीएम मोदी मन की बात के 100वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मन की बात ने मुझे लोगों से जुड़ने का जरिया मुहैया कराया. यह मेरे लिए महज एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा है. Sun, Apr 30, 2023, 11: 18 AM IST विदेशों में भी हुई मन की बात की चर्चा मन की बात के 100वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मन की बात जिस विषय से जुड़ा वो जन-आंदोलन बन गया और उसे जन-आंदोलन आप लोगों ने बनाया. जब मैंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ साझा 'मन की बात' की थी, उसकी चर्चा पूरे विश्व में हुई थी. 'मन की बात' मेरे लिए दूसरों के गुणों की पूजा करने के जैसा ही रहा है. 'मन की बात' जिस विषय से जà¥à¤¡à¤¼à¤¾ वो जन-आंदोलन बन गया और उसे जन-आंदोलन आप लोगों ने बनाया। जब मैंने ततà¥à¤•ालीन अमेरिकी राषà¥à¤Ÿà¥à¤°à¤ªà¤¤à¤¿ बराक ओबामा के साथ साà¤à¤¾ 'मन की बात' की थी, उसकी चरà¥à¤šà¤¾ पूरे विशà¥à¤µ में हà¥à¤ˆ थी। 'मन की बात' मेरे लिठदूसरों के गà¥à¤£à¥‹à¤‚ की पूजा करने के जैसा ही रहा है: मन की बात के… pic.twitter.com/Ik9YmFw8gL — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2023 Sun, Apr 30, 2023, 11: 15 AM IST जन आंदोलन बन गया है मन की बात पीएम मोदी की बहुचर्चित रेडियो शो मन की बात की आज सेंचुरी पूरी हो गई है. इस खास मौके पर पीएम मोदी देश को संबोधित करते हुए कहा कि मन की बात जन आंदोलन बन गया है. Sun, Apr 30, 2023, 11: 08 AM IST महाराष्ट्र में अमित शाह सुन रहे मन की बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अन्य लोगों के साथ, मुंबई, महाराष्ट्र में मन की बात के 100वें एपिसोड को सुन रहे हैं. Sun, Apr 30, 2023, 9: 19 AM IST पीएम मोदी ने मासिक रेडिया कार्यक्रम मन की बात के 100 एपिसोड पूरा होने पर एक ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा कि सुबह 11 बजे ट्यून इन करें. यह वास्तव में एक विशेष यात्रा रही है, जिसमें हमने भारत के लोगों की सामूहिक भावना का जश्न मनाया है और प्रेरक जीवन यात्राओं पर प्रकाश डाला है. Sun, Apr 30, 2023, 9: 01 AM IST चार लाख केंद्रों पर किया जायेगा प्रसारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100वें संस्करण का प्रसारण रविवार को देशभर में करीब चार लाख केंद्रों पर किया जायेगा. इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है. इस तरह से प्रसारण का नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. Sun, Apr 30, 2023, 8: 50 AM IST एतिहासिक होगा मन की बात का 100वां एपिसोड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का आज 100वां एपिसोड पूरा हो रहा है. बीजेपी और सरकार ने इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी तैयारी की है. भारत समेत यूएम के मुख्यालय में भी पीएम मोदी की आवाज सुनाई देगी. वहीं, इस ऐतिहासिक घड़ी में पीएम मोदी 100 रुपये का सिक्का भी जारी करेंगे. Sun, Apr 30, 2023, 8: 32 AM IST पीएम मोदी ने बहुचर्चित कार्यक्रम मन की बात को दुनिया के सबसे ज्यादा धनवानों में से एक बिल गेट्स ने बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्विटर एक कहा कि स्वच्छता, स्वास्थ्य, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और सतत विकास लक्ष्यों से जुड़े अन्य मुद्दों पर समुदाय के नेतृत्व वाली कार्रवाई को उत्प्रेरित किया है. Sun, Apr 30, 2023, 7: 33 AM IST आज यानी 30 अप्रैल को मन की बात की ऐतिहासिक 100वें एपिसोड को खास बनाने के लिए झारखंड में भी जोरदार तैयारी हुई है. राजभवन के दरबार हॉल में विशेष तैयारी की गयी है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बीते दिन यानी शनिवार को तैयारी का जायजा भी लिया. रांची स्थित सूचना प्रसारण मंत्रालय के आकाशवाणी, दूरदर्शन, पत्र सूचना कार्यालय और केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से राजभवन में मन की बात के इस एपिसोड की स्क्रीनिंग के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है. Sun, Apr 30, 2023, 7: 12 AM IST मन की बात को लेकर आयोजित सम्मेलन में महिला ने दिया बेटे को जन्म राष्ट्रीय राजधानी में मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कड़ी को लेकर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत के दौरान स्वयं सहायता समूह की सदस्य पूनम देवी को प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने बेटे को जन्म दिया. विज्ञान भवन में आयोजित सम्मेलन में विशेष रूप से आमंत्रित किए गए लोगों में पूनम शामिल थीं. प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के एक एपिसोड में लखीमपुरी खीरी के पास के एक स्वयं सहायता समूह की सदस्य के तौर पर उनके काम का जिक्र किया था. Sun, Apr 30, 2023, 7: 10 AM IST तीन अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था मन की बात पीएम मोदी के खास मासिक कार्यक्रम मन की बात तीन अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था, और यह हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है. कुल 30 मिनट के इस कार्यक्रम की आज यानी 30 अप्रैल को 100वीं कड़ी पूरी हो रही है. भारतीय समयानुसार सुबह यह 11 बजे और न्यूयार्क में शनिवार देर रात डेढ़ बजे प्रसारित होगी. संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व घटना होगी. Sun, Apr 30, 2023, 7: 04 AM IST संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में होगा प्रसारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 100वीं कड़ी का संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सीधा प्रसारण किया जा रहा है. बता दें, संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने ट्वीट किया है कि ऐतिहासिक क्षण के लिए तैयार हो जाइए. प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के ट्रस्टीशिप काउंसिल चैंबर में सीधा प्रसारण किया जाएगा. Sun, Apr 30, 2023, 7: 00 AM IST मन की बात का 100वां एपिसोड आज पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का आज 100वां एपिसोड है. इस खास कार्यक्रम को लेकर देशभर में तैयारी चल रही है. कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए एक कॉन्क्लेव भी आयोजन किया गया था, जिसमें दिग्गज नेता भी शामिल हुए थे. 30 अप्रैल को प्रसारित होने वाले इस खास कार्यक्रम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि मन की बात की 100वीं कड़ी का संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भी सीधा प्रसारण किया जाएगा. Pm Modimann ki baatPM Modi Mann Ki BaatPublished Date Sun, Apr 30, 2023, 11: 50 AM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

Mann ki Baat 100 Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुचर्चित मन की बात प्रोग्राम का आज 100वां एपिसोड पूरा हो गया. 100वें Episode को लेकर देशभर में खास तैयारियां की गई थी. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात जिस विषय से जुड़ा वो जन-आंदोलन बन गया और उसे जन-आंदोलन आप लोगों ने बनाया. जब मैंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ साझा ‘मन की बात’ की थी, उसकी चर्चा पूरे विश्व में हुई थी. पीएम मोदी ने कहा कि यह मेरे लिए महज एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा है.

लाइव अपडेट

Sun, Apr 30, 2023, 11: 27 AM IST

यह महज एक कार्यक्रम नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा है- पीएम मोदी

मन की बात के 100वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मन की बात ने मुझे लोगों से जुड़ने का जरिया मुहैया कराया. यह मेरे लिए महज एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा है.

Sun, Apr 30, 2023, 11: 18 AM IST

विदेशों में भी हुई मन की बात की चर्चा

मन की बात के 100वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मन की बात जिस विषय से जुड़ा वो जन-आंदोलन बन गया और उसे जन-आंदोलन आप लोगों ने बनाया. जब मैंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ साझा ‘मन की बात’ की थी, उसकी चर्चा पूरे विश्व में हुई थी. ‘मन की बात’ मेरे लिए दूसरों के गुणों की पूजा करने के जैसा ही रहा है.

‘मन की बात’ जिस विषय से जà¥à¤¡à¤¼à¤¾ वो जन-आंदोलन बन गया और उसे जन-आंदोलन आप लोगों ने बनाया। जब मैंने ततà¥à¤•ालीन अमेरिकी राषà¥à¤Ÿà¥à¤°à¤ªà¤¤à¤¿ बराक ओबामा के साथ साà¤à¤¾ ‘मन की बात’ की थी, उसकी चरà¥à¤šà¤¾ पूरे विशà¥à¤µ में हà¥à¤ˆ थी। ‘मन की बात’ मेरे लिठदूसरों के गà¥à¤£à¥‹à¤‚ की पूजा करने के जैसा ही रहा है: मन की बात के… pic.twitter.com/Ik9YmFw8gL

— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2023

Sun, Apr 30, 2023, 11: 15 AM IST

जन आंदोलन बन गया है मन की बात

पीएम मोदी की बहुचर्चित रेडियो शो मन की बात की आज सेंचुरी पूरी हो गई है. इस खास मौके पर पीएम मोदी देश को संबोधित करते हुए कहा कि मन की बात जन आंदोलन बन गया है.

Sun, Apr 30, 2023, 11: 08 AM IST

महाराष्ट्र में अमित शाह सुन रहे मन की बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अन्य लोगों के साथ, मुंबई, महाराष्ट्र में मन की बात के 100वें एपिसोड को सुन रहे हैं.

Sun, Apr 30, 2023, 9: 19 AM IST

पीएम मोदी ने मासिक रेडिया कार्यक्रम मन की बात के 100 एपिसोड पूरा होने पर एक ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा कि सुबह 11 बजे ट्यून इन करें. यह वास्तव में एक विशेष यात्रा रही है, जिसमें हमने भारत के लोगों की सामूहिक भावना का जश्न मनाया है और प्रेरक जीवन यात्राओं पर प्रकाश डाला है.

Sun, Apr 30, 2023, 9: 01 AM IST

चार लाख केंद्रों पर किया जायेगा प्रसारण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100वें संस्करण का प्रसारण रविवार को देशभर में करीब चार लाख केंद्रों पर किया जायेगा. इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है. इस तरह से प्रसारण का नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है.

Sun, Apr 30, 2023, 8: 50 AM IST

एतिहासिक होगा मन की बात का 100वां एपिसोड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का आज 100वां एपिसोड पूरा हो रहा है. बीजेपी और सरकार ने इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी तैयारी की है. भारत समेत यूएम के मुख्यालय में भी पीएम मोदी की आवाज सुनाई देगी. वहीं, इस ऐतिहासिक घड़ी में पीएम मोदी 100 रुपये का सिक्का भी जारी करेंगे.

Sun, Apr 30, 2023, 8: 32 AM IST

पीएम मोदी ने बहुचर्चित कार्यक्रम मन की बात को दुनिया के सबसे ज्यादा धनवानों में से एक बिल गेट्स ने बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्विटर एक कहा कि स्वच्छता, स्वास्थ्य, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और सतत विकास लक्ष्यों से जुड़े अन्य मुद्दों पर समुदाय के नेतृत्व वाली कार्रवाई को उत्प्रेरित किया है.

Sun, Apr 30, 2023, 7: 33 AM IST

आज यानी 30 अप्रैल को मन की बात की ऐतिहासिक 100वें एपिसोड को खास बनाने के लिए झारखंड में भी जोरदार तैयारी हुई है. राजभवन के दरबार हॉल में विशेष तैयारी की गयी है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बीते दिन यानी शनिवार को तैयारी का जायजा भी लिया. रांची स्थित सूचना प्रसारण मंत्रालय के आकाशवाणी, दूरदर्शन, पत्र सूचना कार्यालय और केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से राजभवन में मन की बात के इस एपिसोड की स्क्रीनिंग के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

Sun, Apr 30, 2023, 7: 12 AM IST

मन की बात को लेकर आयोजित सम्मेलन में महिला ने दिया बेटे को जन्म

राष्ट्रीय राजधानी में मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कड़ी को लेकर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत के दौरान स्वयं सहायता समूह की सदस्य पूनम देवी को प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने बेटे को जन्म दिया. विज्ञान भवन में आयोजित सम्मेलन में विशेष रूप से आमंत्रित किए गए लोगों में पूनम शामिल थीं. प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के एक एपिसोड में लखीमपुरी खीरी के पास के एक स्वयं सहायता समूह की सदस्य के तौर पर उनके काम का जिक्र किया था.

Sun, Apr 30, 2023, 7: 10 AM IST

तीन अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था मन की बात

पीएम मोदी के खास मासिक कार्यक्रम मन की बात तीन अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था, और यह हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है. कुल 30 मिनट के इस कार्यक्रम की आज यानी 30 अप्रैल को 100वीं कड़ी पूरी हो रही है. भारतीय समयानुसार सुबह यह 11 बजे और न्यूयार्क में शनिवार देर रात डेढ़ बजे प्रसारित होगी. संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व घटना होगी.

Sun, Apr 30, 2023, 7: 04 AM IST

संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में होगा प्रसारण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 100वीं कड़ी का संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सीधा प्रसारण किया जा रहा है. बता दें, संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने ट्वीट किया है कि ऐतिहासिक क्षण के लिए तैयार हो जाइए. प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के ट्रस्टीशिप काउंसिल चैंबर में सीधा प्रसारण किया जाएगा.

Sun, Apr 30, 2023, 7: 00 AM IST

मन की बात का 100वां एपिसोड आज

पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का आज 100वां एपिसोड है. इस खास कार्यक्रम को लेकर देशभर में तैयारी चल रही है. कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए एक कॉन्क्लेव भी आयोजन किया गया था, जिसमें दिग्गज नेता भी शामिल हुए थे. 30 अप्रैल को प्रसारित होने वाले इस खास कार्यक्रम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि मन की बात की 100वीं कड़ी का संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भी सीधा प्रसारण किया जाएगा.

Pm Modimann ki baatPM Modi Mann Ki BaatPublished Date

Sun, Apr 30, 2023, 11: 50 AM IST