केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बोलते हुए मणिपुर हिंसा को लेकर चर्चा की. शाह ने कहा कि मणिपुर हिंसा पूरे देश के लिए शर्मनाक घटना है. प्रदेश में जो हिंसा का तांडव हुआ, हिंसक घटनाएं घटी, लोगों की जान गई और महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया… अमित शाह ने इन सबको शर्मनाक बताया है. उन्होंने अपनी चर्चा में मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से इस विषय पर पहले विपक्ष उन्हें बोलने देते, अगर उनकी बात से विपक्ष को संतुष्टी नहीं मिलती तो पर वो पीएम मोदी से इस विषय में जवाब मांगते.
Comments