mandsaur-news:-सीबीएन-टीम-की-गाड़ी-को-टक्कर-मारकर-भागे-तस्कर,-कार-से-2.18-क्विंटल-डोडाचूरा-जब्त
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें Mandsaur News: एंटी ड्रग ऑपरेशन अभियान में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स की टीम की कार को तस्करों ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद तस्कर कार छोड़कर फरार हो गए। वहीं, तस्करों की कार से दो किलो से ज्यादा डोडाचूरा बरामद हुआ है। तस्करों ने सीबीएन टीम की गाड़ी को टक्कर मारी - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us एंटी ड्रग ऑपरेशन अभियान में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) की टीम लगातार कार्रवाई कर मादक पदार्थ जब्त कर तस्करों को गिरफ्तार कर रही है। पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र के बालागुड़ा में एक तस्कर के बाड़े से सीपीएस डोडाचूरा (बिना चीरा लगा) जब्त किया गया था। तस्कर के रिश्तेदारों ने अधिकारियों के वाहन पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया था। वहीं, जब्त डोडाचूरा जला दिया। इस मामले में कार्रवाई चल ही रही थी कि मंदसौर जिला मुख्यालय से करीब पांच किमी दूर दावतखेड़ी गांव के पास सीबीएन ने एक और कार्रवाई की। इसमें हाईवे पर नाकाबंदी देख तस्कर बौखला गए और सीबीएन टीम की गाड़ी को टक्कर मार कर इनोवा कार रास्ते में छोड़कर फरार हो गए। तलाशी में कार से 2.18 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा जब्त किया गया है। उप नारकोटिक्स आयुक्त डॉ. संजय कुमार ने बताया कि खुफिया जानकारी मिली कि मंदसौर के पास से कार में डोडाचूरा की तस्करी हो रही है। तत्काल जावरा व मंदसौर के सीबीएन अधिकारियों की टीम गठित कर कार्रवाई के लिए भेजी। टीम ने मंदसौर-देवास देवड़ा रोड पर दावतखेड़ी के पास नाकाबंदी की। संदिग्ध कार की पहचान कर अधिकारियों ने रोकने के लिए हाथ दिया तो तस्कर नाकाबंदी में लगे अधिकारियों को कुचलने की नियत से कार को तेज रफ्तार से लेकर आए और सीबीएन के वाहन को टक्कर मारकर भाग निकले। टीम के सदस्यों ने दूसरे वाहन से पीछा किया तो रास्ते में कार छोड़कर तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। टीम ने मौके पर पहुंचकर कार की तलाशी ली तो उसमें 18 प्लास्टिक के काले रंग के बोरों में भरा दो क्विंटल 18 किलो 450 ग्राम डोडाचूरा मिला। मौके पर कानूनी औपचारिकता पूरी कर डोडाचूरा व कार जब्त कर टीम सीबीएन आफिस पहुंची। जहां अज्ञात तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। सीबीएन अधिकारी ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से उसके मालिक व फरार हुए तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण भी बनाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार तस्करों ने यह डोडाचूरा मंदसौर जिले से कार में लोड किया था और राजस्थान के तस्करों को सप्लाई देने जा रहे थे। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें

Mandsaur News: एंटी ड्रग ऑपरेशन अभियान में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स की टीम की कार को तस्करों ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद तस्कर कार छोड़कर फरार हो गए। वहीं, तस्करों की कार से दो किलो से ज्यादा डोडाचूरा बरामद हुआ है। तस्करों ने सीबीएन टीम की गाड़ी को टक्कर मारी – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

एंटी ड्रग ऑपरेशन अभियान में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) की टीम लगातार कार्रवाई कर मादक पदार्थ जब्त कर तस्करों को गिरफ्तार कर रही है। पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र के बालागुड़ा में एक तस्कर के बाड़े से सीपीएस डोडाचूरा (बिना चीरा लगा) जब्त किया गया था। तस्कर के रिश्तेदारों ने अधिकारियों के वाहन पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया था। वहीं, जब्त डोडाचूरा जला दिया। इस मामले में कार्रवाई चल ही रही थी कि मंदसौर जिला मुख्यालय से करीब पांच किमी दूर दावतखेड़ी गांव के पास सीबीएन ने एक और कार्रवाई की। इसमें हाईवे पर नाकाबंदी देख तस्कर बौखला गए और सीबीएन टीम की गाड़ी को टक्कर मार कर इनोवा कार रास्ते में छोड़कर फरार हो गए। तलाशी में कार से 2.18 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा जब्त किया गया है।

उप नारकोटिक्स आयुक्त डॉ. संजय कुमार ने बताया कि खुफिया जानकारी मिली कि मंदसौर के पास से कार में डोडाचूरा की तस्करी हो रही है। तत्काल जावरा व मंदसौर के सीबीएन अधिकारियों की टीम गठित कर कार्रवाई के लिए भेजी। टीम ने मंदसौर-देवास देवड़ा रोड पर दावतखेड़ी के पास नाकाबंदी की। संदिग्ध कार की पहचान कर अधिकारियों ने रोकने के लिए हाथ दिया तो तस्कर नाकाबंदी में लगे अधिकारियों को कुचलने की नियत से कार को तेज रफ्तार से लेकर आए और सीबीएन के वाहन को टक्कर मारकर भाग निकले। टीम के सदस्यों ने दूसरे वाहन से पीछा किया तो रास्ते में कार छोड़कर तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। टीम ने मौके पर पहुंचकर कार की तलाशी ली तो उसमें 18 प्लास्टिक के काले रंग के बोरों में भरा दो क्विंटल 18 किलो 450 ग्राम डोडाचूरा मिला। मौके पर कानूनी औपचारिकता पूरी कर डोडाचूरा व कार जब्त कर टीम सीबीएन आफिस पहुंची। जहां अज्ञात तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। सीबीएन अधिकारी ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से उसके मालिक व फरार हुए तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण भी बनाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार तस्करों ने यह डोडाचूरा मंदसौर जिले से कार में लोड किया था और राजस्थान के तस्करों को सप्लाई देने जा रहे थे। 

Posted in MP