न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंदसौर Published by: अरविंद कुमार Updated Mon, 07 Aug 2023 10: 10 PM IST
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार को गांव बालागुढ़ा में डोडा चूरा पकड़ने गई केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो टीम व ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। ग्रामीणों ने नारकोटिक्स टीम पर फर्जी केस बनाने का आरोप लगाया। वहीं, नारकोटिक्स टीम ने ग्रामीणों पर कार्रवाई में बाधा डालने की शिकायत दर्ज कराई। किसानों का प्रदर्शन – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मंदसौर में पिपलिया पुलिस ने नारकोटिक्स अधिकारी की रिपोर्ट पर ग्रामीणों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया। वहीं, ग्रामीणों की ओर से कराई शिकायत पर मामला दर्ज नहीं किया है। कांग्रेस नेताओं और किसानों ने नारकोटिक्स टीम पर फर्जी कार्रवाई का आरोप लगाकर रात में नारकोटिक्स कार्यालय का घेराव किया। देर रात दो बजे तक धरना जारी रहा। सोमवार सुबह एक बार फिर 11 बजे मंदसौर गांधी चौराहे से नारकोटिक्स कार्यालय तक किसानों ने रैली निकाली और दोपहर तीन बजे तक नारकोटिक्स कार्यालय के बाहर घेराव कर धरना दिया। बाद में कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने नारकोटिक्स कमिश्नर से भेंटकर टीम पर फर्जी केस बनाने का आरोप लगाया, मामले की जांच कर किसान को इस प्रकरण से बाहर करने की मांग की।
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम सवा सात बजे के करीब केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो टीम बालागुढ़ा में किसान बाबूलाल पाटीदार के घर पहुंची और घर की तलाशी ली। बाद में किसान को पकड़कर ले गई। नारकोटिक्स विभाग की इस कार्रवाई से किसान आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर रात सवा 11 बजे करीब किसान व कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र, पिपलिया कृषि मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष कमलेश पटेल गांव बालागुढ़ा पहुंचे और किसानों से मामले की जानकारी ली।
रात में ही कांग्रेस नेता जोकचन्द्र के साथ सैकड़ों किसान मंदसौर जिला अफीम गोदाम केन्द्र पहुंचे। नारकोटिक्स ब्यूरो टीम पर फर्जी कार्रवाई का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। यहां देर रात तक धरना जारी रहा। सूचना पर मंदसौर सीएसपी सतनाम सिंह, एसडीओपी नरेन्द्र सिंह सोलंकी सहित पुलिस बल के साथ पहुंचे। रात दो बजे तक कांग्रेस नेता व किसान कार्यालय गेट के बाहर बैठे रहे। सभी ने सुबह 11 बजे रैली निकालकर नारकोटिक्स कार्यालय के घेराव का निर्णय लिया। सोमवार सुबह 11 बजे फिर मंदसौर गांधी चौराहे से किसानों व कांग्रेस नेताओं ने नारेबाजी के साथ रैली निकाली, जो जिला अफीम केन्द्र पहुंची।
कांग्रेस का गंभीर आरोप
नारकोटिक्स कार्यालय के बाहर आयोजित धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र ने कहा, पुलिस व नारकोटिक्स देर रात किसी के भी घर में घुसकर महिलाओं के साथ बदतमीजी कर रहे हैं। देश के 140 करोड़ लोगों का पेट भरने वाला किसान परेशान है। जय जवान, जय किसान के नारे की हालत नारकोटिक्स विभाग ने क्या कर दी, यह सबके सामने है। किसानों पर फर्जी प्रकरण बनाए जा रहे हैं। बालागुढ़ा के किसान बाबूलाल पाटीदार के यहां नारकोटिक्स विभाग सीपीएस के डोडे बरामद होने की बात कर रहा है, जबकि किसान के सीपीएस का पट्टा ही नहीं है। जोकचन्द्र ने कहा कि पहले सरकार डोडा चूरा खरीदती थी, लेकिन पिछले सात साल से खरीदी नहीं हो रही है। सरकार की गलत नीतियों के कारण डोडाचूरा किसानों के घरों में सड़ रहा है।
उन्होंने कहा, क्षेत्र के पुलिस व नारकोटिक्स अधिकारी, कर्मचारी खुद व्यापारी बनकर किसानों को डोडाचूरा व अफीम बेचने के लिए प्रेरित करते हैं। पढ़ाई करने वाले किसानों के बच्चों को प्रलोभन देकर जाल में फसाकर फर्जी एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण बनाकर उनका भविष्य बर्बाद कर देते हैं और अन्य किसानों से करोड़ों रुपये की वसूली करते हैं। मंदसौर की जेल में 99 प्रतिशत लोग एनडीपीएस एक्ट के फर्जी प्रकरणों में बंद हैं। डोडा चूरा में मार्फिन की मात्रा 00.2 प्रतिशत भी नहीं है, फिर भी क्षेत्र में धड़ल्ले से डोडा चूरा पर एनडीपीएस एक्ट प्रकरण बनाया जा रहा है, कई निर्दोष किसानों के घर बर्बाद हो गए हैं।
नारकोटिक्स कमिश्नर से मिला प्रतिनिधिमंडल
दोपहर तीन बजे तक धरना चला। बाद में कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल नारकोटिक्स कमिश्नर से कार्यालय में मिला। किसान बाबूलाल पाटीदार के घर दबिश देकर प्रकरण बनाने का विरोध किया। प्रतिनिधिमंडल ने मामले की जांच कर प्रकरण वापस लेने की मांग की। नारकोटिक्स कमिश्नर ने जांच कराने का आश्वासन दिया, तब धरना समाप्त हुआ।
यह रहे उपस्थित
नारकोटिक्स कार्यालय के घेराव व धरना कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य दीपक सिंह चौहान, तरुण खींची, परशुराम सिसोदिया, बंशीलाल पाटीदार, अशोक खिंची, अनिल शर्मा, गुणवन्त पाटीदार प्रवीण मांगरिया, विजेश मालेचा, अर्जुन विनोद पटेल, गोपाल पटेल, अमृतराम पाटीदार, बद्रीलाल धाकड़, रंगलाल धनगर, गणपतलाल पंवार, श्यामलाल मालवीय, शीलतसिंह बोराणा, उदयसिंह चौहान, श्यामा बैरागी, रमेश पाटीदार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और किसान उपस्थित रहे।
महिलाओं ने दर्ज कराई अभद्र व्यवहार की शिकायत
गांव बालागुढ़ा की महिलाओं ने केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो टीम के अधिकारियों व कर्मचारियों पर घर में घुसकर गाली-गलौज करने व अभद्र व्यवहार करने तथा 15 वर्षीय बालिका को डराने-धमकाने की शिकायत पिपलियामंडी पुलिस थाने पर दर्ज कराई। महिलाओं ने आरोप लगाया कि नारकोटिक्स टीम ने महिलाओं से बदतमीजी की है। हालांकि, पुलिस ने महिलाओं के इस आवेदन पर मामला दर्ज नहीं किया है।
नारकोटिक्स अधिकारी ने की शिकायत
पिपलियामंडी पुलिस थाने पर जिला अफीम अधिकारी प्रथम खण्ड, उप निरीक्षक विजेन्द्र कुमार मीणा ने शिकायत दर्ज कराई। मुखबिर की सूचना पर शाम सवा सात बजे करीब जिला अफीम अधिकारी अनिल कुमार, निरीक्षक विपिन कुमार, नवनीत कुमार आदि गांव बालागुढ़ा में किसान बाबूलाल पाटीदार के घर डोडा चूरा पड़ा होने की सूचना पर पहुंचे। तलाशी के दौरान एक कमरे में सात कट्टों में रखा 110 किलो 500 ग्राम बिना चीरा लगा डोडा चूरा बरामद किया। इस बीच बाबूलाल का भाई अमृतराम व पुत्र राजेश आ गए। तीनों ने कार्रवाई को बाधित किया। बाद में गांव के सत्यनारायण भगत, हरिओम पिता मोडीराम पाटीदार, मुकेश पिता रामप्रसाद पटेल, सुरेश पिता रामलाल पाटीदार, धर्मेन्द्र पिता बाबूलाल पाटीदार व भागीरथ शर्मा आ गए, इन्होंने भी कार्रवाई को बाधित किया। नारकोटिक्स टीम बिना चीरा लगा डोडाचूरा ले जा रही थी, इस दौरान बाबूलाल के पुत्र राजेश ने घर में रखी पेट्रोल से भरी केन लाकर डोडाचूरा पर छिड़कर आग लगा दी, जिससे डोडाचूरा जल गया। साथ ही ग्रामीणों ने टीम के साथ गाली-गलौज की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आठ किसानों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments