न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंदसौर Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Sat, 31 Aug 2024 09: 07 PM IST
मंदसौर के तीन थाना क्षेत्रों में हुई चोरी के मामलों में पुलिस ने 32 लाख 36 हजार रुपये का माल जब्त कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने प्रेसवार्ता में बताया कि चोरी के मामलों में पहली बार माल खरीदने वाले व्यापारियों को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
जिला मुख्यालय के दो थाना क्षेत्र सहित पिपलियामंडी थाना क्षेत्र में हुई चोरी के तीन मामलों का शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेसवार्ता आयोजित कर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया। तीनों मामलों में पुलिस ने 32 लाख 36 हजार रुपये का माल जब्त कर तीनों मामलों में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, 12 आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने पहली बार चोरी का माल खरीदने वाले व्यापारियों को भी आरोपी बनाया है।
मंदसौर के नई आबादी थाना क्षेत्र में उद्यानिकी महाविद्यालय के बादरी फार्म से चोरी हुए 124 क्विंटल चने वायडी नगर थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित लहसुन गोदाम से 10 क्विंटल लहसुन चोरी और जिले के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के ग्राम बालागुड़ा में सूने मकान में हुई लाखों की चोरी का पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने शनिवार दोपहर 2 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर खुलासा किया है।
कृषि महाविद्यालय के गोदाम से चोरी गए 124 क्विंटल चने का खुलासा
एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि 22 अगस्त 2024 को कृषि महाविध्यालय बहादरी फार्म से 124 क्विंटल चने गायब होने पर फरियादी इंदरसिंर तोमर पिता कुवरसिंह तोमर उम्र 61 डायरेक्टर उद्धनिकी कृषि महाविध्यालय मंदसौर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच में लिया गया था। मामले में जांच के दौरान फार्म के चौकीदार संदेही आशीष पिता सत्यनारायण लोहार उम्र 35 निवासी जावद जिला नीमच हामु मैनपुरिया से पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में आरोपी आशीष ने बताया कि वह रात्रि में प्राइवेट चोकीदारी कृषि महाविद्यालय में करता था, जहां पर उसे पता चला कि गोडाउन में शासकीय चने रखे हुए हैं। जिस पर आशीष उसके साथी पंकज दमामी निवासी डिंगाव व भेरुसिंह निवासी चांगली ने मिलकर चने को गोडाउन से चोरी करने की योजना बनाई। जिसके बाद आरोपी चौकीदार आशीष व उसके साथी शाकीर पठान तथा लोकेश व दिलीप निवासी चागली ऑटो रिक्शा से रेकी करते थे। जब फार्म पर कोई नहीं होता उस समय वहां से चने ऑटो रिक्शा में लोड कर ले जाते थे तथा गोदाम पर नया ताला लगा देते थे। चोरी किए चने में से आरोपियों ने कुछ चने बेच दिए थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 80 क्विंटल चने जब्त किए गए। घटना में प्रयुक्त आटोरिक्शा भी जब्त किया गया। पुलिस ने मामले में चौकीदार आशीष पिता सत्यनारायण लोहार उम्र 35 निवासी जवाद जिला नीमच हामु मैनपुरिया मंदसौर, शाकीर पिता शरीफ पठान उम्र 31 निवासी गोंदी चोक मंदसौर, दिलीप पिता चुन्नीलाल धनगर उम्र 23 निवासी चांगली, लोकेश पिता लक्ष्मीनारायण राव उम्र 29 निवासी चांगली को गिरफ्तार किया है। वहीं भेरुसिंह पिता मंगुसिंह निवासी चांगली, पंकज पिता अर्जुन दमामी निवासी डिंगाव माली, लक्की बस स्टेण्ड मंदसौर (व्यापारी), सत्यनारायण सोनी निवासी डिगाव (व्यापारी), अशोक जैन निवासी डिंगाव (व्यापारी), सुन्दर जैन व्यापारी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस लगी हुई है।
व्यापारी के गोदाम से 10 क्विंटल लहसुन चोरी का खुलासा
एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि मंदसौर के वाय डी नगर थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रीज एरिया स्थित व्यापारी पुष्पेन्द्र पिता राजेन्द्र खण्डेलवाल उम्र 38 साल निवासी नाकोडा नगर मंदसौर के गोदाम से 27-28 अगस्त की रात अज्ञात आरोपी गोदाम की दीवार में छेद कर 25 कट्टे लहसुन करीब 10 क्विंटल चुराकर ले गये थे। सूचना पर वायडी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने जांच के दौरान क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले और मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में मिले साक्ष्य और मुखबिर सूचना के आधार पर चार संदिग्ध व्यक्तियो को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी दशरथ पिता भीमा भिलाल उम्र 27 साल, रमेश पिता भीमा भिलाला उम्र 20 साल, कन्हैयालाल उर्फ काणा पिता भेरूलाल नाई उम्र 42 साल, फिदा उर्फ फिड़ हुसैन पिता अनवर दीपलिया जाति नियारगर उम्र 28 साल सभी निवासी इन्द्रा कालोनी मन्दसौर ने गोदाम से लहसुन चोरी करना कबुल किया। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया की गोडाऊन में पीछे की तरफ सब्बल से छेद कर पिक-अप क्रमांक आरजे-06-जीडी-2241 में 25 कट्टे लहसून लोड कर जीरन मण्डी ले गए जहां निमाली में चोरी की लहसुन बेच दी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की सब्बल, पिक-अप रजिस्ट्रेशन क्रमांक RJ-06-GD-2241 एवं लहसून बेचने में मिले 1 लाख 36 हजार रूपये जप्त किए है।
बालागुड़ा में मकान में हुई चोरी का खुलासा
एसपी अभिषेक आनंद ने पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम बालागुडा में सुने मकान में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए बताया की 15-16 अगस्त की रात बालागुड़ा निवासी फरियादी सूरजमल पिता गणपतलाल पोरवाल के महादेव चोक स्थित मकान की ऊपरी मंजिल का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाश सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। जिसमे अज्ञात बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देकर मोटरसायकल से नीमच की और जाते हुए दिखे। बाइक की तलाश हेतु मुखबिरों को सक्रिय किया गया। मुखबिर की सूचना पर आरोपी अंकित पिता मुकेश बाछड़ा निवासी चाडोली एवं उसके साथी गोविंद पिता बाबूलाल बाछड़ा निवासी बरखेड़ा मोया थाना कुकड़ेश्वर जिला नीमच को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर दोनो आरोपियों ने अपने फरार साथियों मोहित उर्फ भाग्या पिता सुरेश बाछड़ा नि. चड़ौली, अंकित पिता सुरज बाछड़ा नि. चड़ौली, विजय पिता रायसिंह बाछड़ा नि. देपालपुर पिपलियारूण्डी थाना मनासा, जिला नीमच, रविन्द्र पिता नरेन्द्र बाछड़ा नि. देपालपुर के साथ बाइक से बालागुड़ा आकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों ने पुलिस को बताया की उन्होंने चोरी का माल जावद निवासी रवि व उसके भाई दीपक पिता मुरलीधर सोनी को बेचा है। पुलिस ने मामले में दोनो को भी आरोपी बनाया है जो अभी फरार है। पुलिस ने मामले में 2 सोने की चूड़ियां, एक सोने का टीका, 20 सोने के मोती, एक जोड़ चांदी की पायजेब, दो चांदी के कड़े सहित 45 हजार रुपये नकदी जब्त की है। पुलिस सभी फरार आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments