आईटी इंजीनियर की ट्रेन से गिरकर मौत – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
रक्षाबंधन त्योहार मनाने दिल्ली से शामगढ़ अपने घर आ रहे युवक की शनिवार को ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। युवक शामगढ़ के मांदलिया परिवार का है और दिल्ली में आईटी इंजीनियर था।
दिल्ली में कार्यरत शामगढ़ वार्ड 9 निवासी युवक रौनक पिता गोविंद मांदलिया दिल्ली से इंटरसिटी ट्रेन द्वारा शामगढ़ आ रहा था, नींद लग जाने के कारण वह शामगढ़ नहीं उतर सका। सुवासरा से भी ट्रेन स्टार्ट होने के बाद उसे पता चला कि स्टेशन निकल गया है। जल्दबाजी में चलती ट्रेन से उतरने के कारण वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में रौनक के दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घायल रौनक को मंदसौर से भीलवाड़ा रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल में उपचार शुरू होने से पहले ही उसका निधन हो गया। रौनक के निधन से पोरवाल समाज और क्षेत्र में शोक की लहर हैं। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रौनक की बहन की शादी दीपावली के बाद होना है। घर के डेकोरेशन की तैयारियां चल रही हैं।
Comments