न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मंदसौर Published by: अरविंद कुमार Updated Tue, 02 Jul 2024 10: 32 PM IST
अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार हुए हैं। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 16 बाइक जब्त हुई है। बताया जा रहा है कि ये लोग महंगे शौक-मौज के लिए बाइक चोरी करते थे। आरोपी गिरफ्तार – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
बाइक चोरों की गैंग के आधा दर्जन सदस्य नई आबादी पुलिस (मंदसौर) के हत्थे चढ़े। चोरों ने मंदसौर और रतलाम जिले के अलावा राजस्थान में कई मोटर साइकिलों को निशाना बनाया। पुलिस ने आरोपियों से कुल 16 बाइक जब्त की है। आरोपी अपने महंगे मौज-शौक के लिए बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
मंदसौर के नई आबादी थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया कि विगत कुछ समय से थाना क्षेत्र एवं आसपास लगातार मोटर साइकिल चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। 29 जून को फरियादी सोनू पिता गजानंद देवडा निवासी स्टेशन रोड नया जनता कॉलोनी मंदसौर की बाइक एमपी-14 एमजे- 7053 को सीतामऊ फाटक रामजी की होटल के सामने से अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए। नई आबादी पुलिस ने केस दर्ज किया। इसके बाद क्षेत्र मे कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
30 जून को गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी गुणवत्ता का प्रयोग करते हुए छ हुए आरोपीगणों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गई 16 मोटर साइकिल जब्त की गई। जिन्हें थाना क्षेत्र और आसपास के इलाकों से चोरी किया गया था। बरामद की गई मोटर साइकिलों की कुल कीमत पंद्रह लाख रुपये है। पूछताछ में पता चला कि बाइक थाना नई आबादी मंदसौर, थाना कोतवाली मंदसौर, जावरा, रतलाम, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, झालावाड़ जिले से चोरी की गई थी। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपने चार अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद और भी बाइक बरामद हो सकती है।
इनको किया गिरफ्तार
नई आबादी थाना पुलिस ने मामले में आदित्य पिता किशोर प्रजापति जाति कुम्हार उम्र 21 साल निवासी स्टेशन रोड महादेव विहार कालोनी मल्हारगढ, विक्रम पिता नाथुलाल भील उम्र 29 साल निवासी गुडबेली, थाना पिपलियामण्डी, सूरज पिता नागुलाल सुर्यवंशी जाति चमार उम्र 27 साल निवासी पलासिया थाना भावगढ, मनीष पिता दिनेश निनामा जाति भील उम्र 20 साल निवसी स्टेशन मल्टी मल्हारगढ, मांगुदास पिता रघुनाथ दास बैरागी उम्र 32 साल निवासी सेमलियारानी थाना सीतामऊ, अभिषेक सिंह पिता राजेन्द्र सिंह भदौरिया उम्र 25 साल निवासी रेलवे स्टेशन के पास मल्हारगढ को गिरफ्तार किया है।
इनकी रही भूमिका
पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नई आबादी निरीक्षक वरुण तिवारी व सउनि सुनील सिंह तोमर, प्रआर जीवन राठौर, प्रआर रमीज राजा, प्रआर रोहित जाट, प्रआर जितेंद्र सिंह, प्रआर गगन राठौर, आर चालक रोहित चाकरे, आर पुष्कर धनगर, आर कन्हैयालाल मीणा, आर रामकृष्ण नागदा, आर राहुल यादव, आर राजकुमार बंसल, आऱ शेषमल नागदा, आर वाहिद, आर पुष्पराज सिंह, आर नेमाराम जाट, थाना कोतवाली से प्रआर अर्जुन सिंह व आर धर्मेन्द्र व साइबर सेल मंदसौर से प्रआर आशीष बैरागी व आर मनीष बघेल, डॉयल चालक राजेन्द्र सांवलिया, प्रदीप सिंह सिसौदिया का सराहनीय योगदान रहा है।
बाइक सवार के साथ लूट की वारदात, तीन कंजर गिरफ्तार
रात में बाइक सवार के साथ हुई लूट की वारदात में पुलिस ने तीन कंजरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लूट कर ले जाई गई बाइक के अलावा देशी कट्टा और साठ लीटर जहरीली शराब भी बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ मंदसौर जिला सहित राजस्थान में एनडीपीएस, चोरी, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध दर्ज है। पुलिस ने इन पर ईनाम भी घोषित कर रखा था।
भानपुरा पुलिस ने बताया कि 30 जून को भारत सिंह पिता उमराव सिंह बाइक पर सवार होकर सातली खेड़ी में खेत से गुजर रहा था। रात साढ़े ग्यारह बजे तीन अज्ञात बदमाशों ने देशी कट्टा सिर पर लगाकर डराया धमकाया। यहां उससे चार हजार रुपये, आधार कार्ड और बाइक लूटकर ले गए। पुलिस ने मामले मे केस दर्ज किया। टीम गठित कर आरोपीगणों की धरपकड़ हेतु टीमें रवाना की गई। उनि जोर सिंह डामोर की टीम मुखबिर की सुचना के आधार पर ओसारा नीमधुर रोड पर पहुंची। जहां एक मो.सा. पर तीन संग्दिध व्यक्ति आते दिखे, जिनके बाइक पर दोनों तरफ प्लास्टिक के केन लटकी हुई थी।
पुलिस को देखकर यह बाइक सवार भागने लगे। पुलिस ने पीछाकर इन्हें पकड़ा। तीनों से बिना नंबर की बाइक, देशी कट्टा मय जिंदा राउंड और साठ लीटर जहरीली शराब जब्त की। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम राजेन उर्फ राजु कंजर पिता कालु कंजर उम्र 27 साल, नरेश पिता जसवंत कंजर उम्र 21 साल और लाधु उर्फ लाधो पिता लक्षमण कंजर उम्र 34 साल तीनों निवासी टोकडा थाना उन्हेल जिला झालावाड़ का होना बताया।
लूट वाली बाइक के संबंध में पूछताछ पर उन्होंने बताया कि घटना तीनों के द्वारा की गई थी। लूटी गई बाइक बुलेट का पेट्रोल खत्म होने से ओसारा झालावाड़ रोड पर बंद हो गई थी, जिसे सीमेन्ट फैक्ट्ररी में झाडियों में छुपाकर रखा गया। पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपीगणों द्वारा पूर्व में भी थाना सीतामऊ, थाना अफजलपुर, डग झालावाड (राजस्थान), उन्हेल झालावाड़ (राजस्थान) में चोरी, एनडीपीएस, हत्या का प्रयास जैसे गम्भीर अपराध घटित करना बताया है, जिनके ऊपर ईनाम भी होना स्वीकार किया गया। प्रकरण मे अग्रिम विवेचना जारी है।
पुलिस के इस सराहनीय कार्य में निरी. रोहित कछावा उनि. सुनील कुमार जाटव, उनि जोर सिंह डामोर, सउनि गेंदालाल पलासिया, सउनि सूर्यपाल मईडा, सउनि ओंकार सिंह ठाकुर, प्रआर महेन्द्र सिंह झाला, प्रआर दुर्गाशंकर मीणा, प्रआर कैलाश जोशी, आर रामनिवास बैगाना, आर जीवन जयपाल, आर प्रेमकुमार रावत, आर राकेश अभिजीत, आर दिनेश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments