mandsaur:-सिक्योरिटी-गार्ड-की-गोली-मारकर-हत्या,-मदद-के-लिए-पुलिस-को-कॉल-किया-तो-बोला-पत्नी-बीमार-है-और-तुम…
मृतक और सड़क पर जाम लगाए हुए लोग - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र में पवन चक्की पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड की चोरी की नियत से आए बदमाशों ने हत्या कर दी। घटना अलसुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चोरी की नियत से आए बदमाशों को देख सिक्योरिटी गार्ड ने फील्ड मैनेजर को जानकारी दी थी और फील्ड मैनेजर ने जब थाने पर पदस्थ एएसआई को सूचना दी तो थाने पर पदस्थ एएसआई ने फील्ड मैनेजर को अपशब्द कहे और फोन काट दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एएसआई को सस्पेंड कर दिया है। मंदसौर के गरोठ-सगोरिया रोड पर मानपुरा नारिया गांव के पास पवन चक्की पर बुधवार सुबह करीब चार बजे अज्ञात बदमाश पिकअप वाहन में सवार होकर ट्रांसफॉर्मर का ऑयल और केबल चोरी करने के हिसाब से पहुंचे थे। मौके पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड विशाल प्रजापति ने बदमाशों को पिकअप से उतरते देखा और विशाल ने फील्ड मैनेजर दीपक मालवीय को सूचना दी। दीपक मालवीय ने गरोठ थाने पर फोन न लगाते हुए सीधे थाने पर पदस्थ एएसआई गजेंद्र शर्मा को कॉल किया, इस पर एएसआई गजेंद्र शर्मा भड़क गए और फील्ड मैनेजर दीपक से गाली-गलौज करने लगे। गरोठ थाने में पदस्थ गजेंद्र शर्मा ने कहा कि मेरी पत्नी की तबीयत खराब है और तुम मुझे फोन कर रहे हो। 100 डायल को फोन लगाओ। इसी दौरान बदमाशों ने विशाल पर हमला कर दिया। विशाल ने दोबारा फील्ड मैनेजर को कॉल किया। तभी बदमाशों ने विशाल की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। एसपी ने एएसआई गजेंद्र शर्मा को किया सस्पेंड मामले को लेकर फील्ड मैनेजर दीपक मालवीय ने एसपी अनुराग सुजानिया को अवगत करवाते हुए एएसआई गजेंद्र शर्मा द्वारा की गई गाली-गलौज की कॉल रिकार्डिंग भी उपलब्ध करवाई। इस पर एसपी सुजनिया ने अपशब्द कहने वाले पुलिसकर्मी गजेंद्र शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। परिजन शव सड़क पर रख बैठे धरने पर सिक्योरिटी गार्ड विशाल की अज्ञात आरोपियों द्वारा हत्या के बाद बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जा हो गई और वे मृतक के शव को सड़क पर रख धरने पर बैठ गए। बाद में अधिकारियों के साथ हुई चर्चा के बाद धरना समाप्त कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गरोठ शासकीय अस्पताल पहुंचाया। गरोठ डिविजन एएसपी हेमलता कुरील ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड की हत्या के मामले में गरोठ थाने पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मृतक और सड़क पर जाम लगाए हुए लोग – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र में पवन चक्की पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड की चोरी की नियत से आए बदमाशों ने हत्या कर दी। घटना अलसुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चोरी की नियत से आए बदमाशों को देख सिक्योरिटी गार्ड ने फील्ड मैनेजर को जानकारी दी थी और फील्ड मैनेजर ने जब थाने पर पदस्थ एएसआई को सूचना दी तो थाने पर पदस्थ एएसआई ने फील्ड मैनेजर को अपशब्द कहे और फोन काट दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एएसआई को सस्पेंड कर दिया है।

मंदसौर के गरोठ-सगोरिया रोड पर मानपुरा नारिया गांव के पास पवन चक्की पर बुधवार सुबह करीब चार बजे अज्ञात बदमाश पिकअप वाहन में सवार होकर ट्रांसफॉर्मर का ऑयल और केबल चोरी करने के हिसाब से पहुंचे थे। मौके पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड विशाल प्रजापति ने बदमाशों को पिकअप से उतरते देखा और विशाल ने फील्ड मैनेजर दीपक मालवीय को सूचना दी।

दीपक मालवीय ने गरोठ थाने पर फोन न लगाते हुए सीधे थाने पर पदस्थ एएसआई गजेंद्र शर्मा को कॉल किया, इस पर एएसआई गजेंद्र शर्मा भड़क गए और फील्ड मैनेजर दीपक से गाली-गलौज करने लगे। गरोठ थाने में पदस्थ गजेंद्र शर्मा ने कहा कि मेरी पत्नी की तबीयत खराब है और तुम मुझे फोन कर रहे हो। 100 डायल को फोन लगाओ। इसी दौरान बदमाशों ने विशाल पर हमला कर दिया। विशाल ने दोबारा फील्ड मैनेजर को कॉल किया। तभी बदमाशों ने विशाल की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी।

एसपी ने एएसआई गजेंद्र शर्मा को किया सस्पेंड
मामले को लेकर फील्ड मैनेजर दीपक मालवीय ने एसपी अनुराग सुजानिया को अवगत करवाते हुए एएसआई गजेंद्र शर्मा द्वारा की गई गाली-गलौज की कॉल रिकार्डिंग भी उपलब्ध करवाई। इस पर एसपी सुजनिया ने अपशब्द कहने वाले पुलिसकर्मी गजेंद्र शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

परिजन शव सड़क पर रख बैठे धरने पर
सिक्योरिटी गार्ड विशाल की अज्ञात आरोपियों द्वारा हत्या के बाद बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जा हो गई और वे मृतक के शव को सड़क पर रख धरने पर बैठ गए। बाद में अधिकारियों के साथ हुई चर्चा के बाद धरना समाप्त कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गरोठ शासकीय अस्पताल पहुंचाया। गरोठ डिविजन एएसपी हेमलता कुरील ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड की हत्या के मामले में गरोठ थाने पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Posted in MP