न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मंदसौर Published by: अरविंद कुमार Updated Fri, 05 Apr 2024 08: 50 PM IST
महिला की हत्या कर अफीम लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। अफीम की अवैध खरीद-फरोख्त में रुपयों के लेन-देन को लेकर महिला की गला रेतकर हत्या की गई थी। आरोपी गिरफ्तार – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मंदसौर जिले के लसुड़िया राठौर में 28 मार्च को बुजुर्ग महिला की हत्या कर अफीम लूटने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि महिला से ब्लैक में अफीम खरीदने आए आरोपियों ने रुपयों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के दौरान महिला के गले पर पीछे से चाकू से वार कर महिला की हत्या कर आरोपियों ने अफीम लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार किलो 310 ग्राम अफीम, मोटर साइकिल और घटना में प्रयुक्त लोहे का पुराना छरपला जब्त किया है।
एसपी अनुराग सुजानिया ने पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेस वार्ता आयोजित कर मामले का खुलासा करते हुए बताया, पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम लसुड़िया राठौर में 27-28 मार्च की रात को अज्ञात आरोपी चंद्रकुंवर पति स्वर्गीय समंदर सिंह राठौर उम्र 70 वर्ष की गला रेतकर हत्या कर घर में रखी अफीम लूटकर फरार हो गए थे। जब पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तो पाया कि घर के अंदर प्रवेश की कोई भी फोर्स एंट्री नहीं थी। पुलिस ने मामले के गंभीरता को देखते हुए एसपी सुजानिया ने मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में आसपास के तीन थाना टीआई चार एसआई एक एएसआई, 11 प्रधान आरक्षक और 23 आरक्षकों की अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई, जिसमे साइबर सेल की भी मदद ली गई। साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
जांच के दौरान टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 27 मार्च की रात में ग्राम लसुड़िया राठौर में महिला की हत्या कर अफीम लूट की घटना हुई थी। इसमें राहुल पिता रमेश चन्द्र बावरी निवासी हरमाला शामिल है। मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी राहुल बावरी को बोरदिया फंटे से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिसने बताया कि उसने अपने साले अनिल बावरी व साथी दशरथ चौधरी (जाट), किशोरदास बैरागी निवासीगण ग्राम चावली के साथ मिलकर ग्राम लसुड़िया राठौर निवासी चन्द्र कुंवर पति स्वर्गीय समन्दर सिंह राठौड़ उम्र 70 वर्ष की हत्या कर दी थी और कुण्डे में रखी अफीम लूटकर ले गए थे।
दशरथ जाट एनडीपीएस के मामले में जमानत पर आया था
दशरथ जाट शातिर तस्कर होकर उस पर पूर्व में थाना निम्बाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़ पर अपराध क्रमांक 199/18 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट का दर्ज है, जिसमें जमानत पर रिहा होकर आया था। जमानत अवधि में दशरथ अपने गांव के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से अफीम एवं डोडा चूरा एकत्र कर गुजरात एवं राजस्थान पहुंचाने का काम करता है, जिसके कारण उसे यह पता होता है कि कहां पर अफीम का उत्पादन ज्यादा या कम हुआ है।
दशरथ जाट का ग्राम चावली घटनास्थल ग्राम लसुड़िया राठौर से 2.5 कि.मी. की दूरी पर है, जिसके कारण यह मामला दशरथ के संज्ञान में था कि चन्द्रकुंवर बुजुर्ग महिला होकर अफीम की लुनाई एवं चिराई के समय निम्बाहेड़ा से अपने ग्राम लसुड़िया राठौर आकर अकेले निवास करती है और अफीम को अपने पास कमरे में रखती है, जिसके कारण दशरथ जाट अपने साथियों के साथ महिला के घर पहुंचा और यहां महिला चंद्रकुंवर से अफीम की सौदेबाजी की। लेकिन रुपये के लेन-देन को लेकर इनका विवाद हुआ। इसी दौरान अनिल बावरी ने महिला के गले पर पीछे से वार कर दिया और कुंडे में से अफीम चुराकर फरार हो गए।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
दशरथ पिता ओमप्रकाश चौधरी उम्र 34 साल निवासी ग्राम चावली थाना पिपलियामंडी
अनिल पिता नाथूलाल बावरी उम्र 30 साल निवासी ग्राम चावली थाना पिपलियामंडी
राहुल पिता रमेशचन्द्र बावरी उम्र 26 साल निवासी ग्राम हरमाला थाना नारायणगढ़
किशोरदास पिता हीरादास बैरागी उम्र 40 साल निवासी ग्राम चावली थाना पिपलियामंडी
ये किया बरामद
चार किलो 310 ग्राम अफीम, मोटर साइकिल हीरो सुपर स्प्लेंडर व बजाज प्लेटिना, घटना में प्रयुक्त लोहे का पुराना छरपला। कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मल्हारगढ़ नरेन्द्र सोलंकी, थाना प्रभारी पिपलियामंडी निरी. नीरज सारवान, थाना प्रभारी मल्हारगढ़ निरी. राजेन्द्र कुमार पंवार, थाना प्रभारी नारायणगढ़ निरी. अनिल रघुवंशी, चौकी प्रभारी पिपलियामंडी उनि कपिल सौराष्ट्रीय, उनि शैलेन्द्र सिंह कनेश थाना कोतवाली, उनि संजय प्रताप सिंह थाना मल्हारगढ़, उनि नितिन कुमावत थाना पिपलियामंडी, सुबेदार सतेन्द्र सिंह राजपूत प्रभारी साइबर सेल, सउनि मोहनलाल वर्मा थाना पिपलियामंडी, प्रआर आशीष बैरागी, आर मनीष बघेल साइबर सेल, प्रआर मंगल सिंह थाना वायडीनगर, प्रआर हरीश यादव, प्रआर अर्जुन सिंह थाना कोतवाली, प्रआर भूपेन्द्र सिंह, प्रआर धीरेन्द्र सिंह, प्रआर राजवीर सिंह, प्रआर रामनारायण नागदा, प्र आर 197 वसीम खान, प्रआर सुनील टेलर थाना पिपलियामंडी, प्रआर विजय रामावत, प्रआर प्रकाश सीनम थाना जीरन, आर भानुप्रताप सिंह, आर नरेन्द्र सिंह, आर हरीश राठौर थाना कोतवाली, आर अंकित जाट, आर नरेन्द्र सिंह, आर प्रहलाद सिंह, आर नितेश पाटीदार थाना मल्हारगढ़, आर शिवलाल पाटीदार थाना नारायणगढ़, आर जुगल किशोर, आर वाजिद खान, आर वीपी सिंह, आर शैलेन्द्र सिंह, आर पवन पाटीदार, मआर दुर्गा कुंवर, मआर शिल्पा यादव, मआर कविता नागदा, मआर सपना जाट, मआर संध्या, प्रआर (चालक) रघुवीर सिंह, आर (चालक) सुन्दर सिंह, आर (चालक) प्रमोद मकवाना, आर (चालक) अमृतराम का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा उक्त अपराध में अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु पूर्व से 10,000 रुपये की इनाम उद्घोषणा की गई थी, जो कि टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments