बिजली के ट्रांसफॉर्मर से ऑइल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। – फोटो : सांकेतिक तस्वीर
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में बिजली के ट्रांसफॉर्मर से ऑइल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 6 ट्रांसफॉर्मर से चोरी किया गया 850 लीटर ऑइल भी जब्त किया गया है।
दरअसल मंदसौर के दलौदा क्षेत्र में छह अलग-अलग खेतों पर लगे बिजली ट्रांसफॉर्मर से ऑइल चोरी के मामले सामने आए थे। घटनाओं को सुलझाने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कोई बाहर का व्यक्ति सरसोद मगरे के आसपास पिकअप लेकर घूम रहा है। शंका है कि ट्रांसफॉर्मर से ऑइल चोरी की घटना में उसका हाथ हो सकता है।
पुलिस टीम ने पिकअप को सरसोद फाटक के पास रोका ओर उक्त पिकअप से पूछताछ की। उसने अपना नाम कृष्णा पिता प्रकाश निनामा (22) निवासी ग्राम भिडावद नंबर 03 थाना बड़नगर उज्जैन बताया। उसने बताया कि 31 जुलाई की रात साथी शंकरलाल पिता भेरू निनामा निवासी ग्राम आमलीपाड़ा थाना बिलपांक जिला रतलाम ने इस क्षेत्र में 6 विद्युत ट्रांसफॉर्मर से ऑइल चोरी किया था। चोरी किए गए ऑइल की 15 केनें सरसौद मगरे पर छिपाकर चले गए थे। वही केन लेने के लिए आज आया था। आरोपी की निशानदेही से सरसौद मगरे से चोरी गए छह ट्रांसफार्मर से कुल 850 लीटर ऑइल की 15 केन जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को इस मामलें में शंकरलाल पिता भेरू निनामा की तलाश है।
Comments