आरोपी गिरफ्तार – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मंदसौर जिले में डॉक्टर को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर रुपयों की मांग करने वाली महिला सहित उसके बेटे और भाई को मंदसौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरोह पिछले कई साल से अलग-अलग स्थानों पर लोगों को ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने का काम कर रहा था। मामले में षड्यंत्रकर्ता फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
मंदसौर ग्रामीण एसडीओपी कीर्ति बघेल ने शुक्रवार दोपहर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 29 अगस्त गुरुवार को रतलाम के ग्राम केलुखेड़ा निवासी महिला उसके पुत्र कमलेश पिता शिवलाल मालवीय और भाई चोथमल पिता बगदीराम चौहान निवासी लसुडीया भाटी थाना सितामउ के साथ अफजलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सीहोर स्थित क्लीनिक पर दांत का इलाज करवाने के बहाने आई।वहां थोड़ी देर के बाद उसका बेटा और भाई चोथमल दोनों आ गए। महिला के साथ दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर चिल्लाचोट करने लगे तथा रिर्पोट न लिखाने की एवज में पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। चूकि क्लीनिक के पास ही संचालक का परिवार मौजूद था तथा आसपास अन्य लोग भी मौजूद थे। जिन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर अफजलपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक समरथ सिनम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
गिरोह कर चुका है कई लोगों के साथ ठगी
थाना प्रभारी सीनम ने जांच में पाया कि महिला व उसका पुत्र व भाई एवं उस महिला का दामाद गोपाल पिता उंकारलाल लोहार निवासी रहीमगढ़ थाना सितामउ विगत 4-5 साल से इस प्रकार की गतिविधियां करते आ रहे हैं। बरखेड़ा केलुखेडा के आसपास कई लोगों से इस प्रकार की ठगी कर चुके हैं तथा उन्हैल व नागदा जिला उज्जैन में इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पूरा परिवार एक गिरोह बनाकर षड्यंत्र पुर्वक लोगों को फंसाकर अवैध वसूली करते हैं।
पुलिस ने क्लीनिक संचालक की रिपोर्ट पर थाना अफजलपुर पर अरापियों के खिलाफ धारा 308 (1), 308 (2), 308 (7) एवं 3 (5) बीएनएस के तहत दर्ज कर आरोपी महिला व उसका पुत्र कमलेश व भाई चोथमल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका दामाद गोपाल पिता उंकारलाल लोहार निवासी रहीमगढ़ ने ही डॉक्टर को दुष्कर्म के केस में फंसाकर रुपये ऐंठने की साजिश रची थी। फरार आरोपी गोपाल विगत 5-7 साल से इस प्रकार का षड्यंत्र कर भोले-भाले लोंगो को फंसाकर उनके वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने का काम कर रहा है। आरोपी गोपाल अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है।
Comments