मंदसौर में महिला ने चार बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा थी। हादसे में चारों बच्चों की मौत हो गई थी। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मंदसौर जिले के गरोठ क्षेत्र के ग्राम पीपलखेड़ा में 14 जुलाई को सुगनाबाई के चार बच्चों के साथ कुएं में कूदने के मामले में फरार पति रोडूसिंह बंजारा को पुलिस ने जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना के दिन से ही फरार था।
टीआई प्रभात गौड ने बताया आरोपी को घटना के दिन से तलाश किया जा रहा था। वह मोबाइल भी नहीं रखता है। उसने जब अपने परिजन से चर्चा की तो पता चला कि वह जोधपुर में है। सूचना के बाद पुलिस दल जोधपुर पहुंचा और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी रोडू बंजारा को कोर्ट में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर लिया है। बता दें कि इस मामले में आरोपी रोडूसिंह की पत्नी सुगनाबाई को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था। महिला फिलहाल मंदसौर जेल में है।
हर बार कहता था मर जा, इसलिए कूदी
पुलिस ने बताया रोडूसिंह शराब पीने का आदि था और आए दिन पत्नी से शराब के नशे में विवाद और मारपीट किया करता था। विवाद के दौरान वह अपनी पत्नी से अक्सर कहा करता था कि तू मर जा जाकर कहीं। घटना वाले दिन उसने अपने पति की बात को दिल पर ले लिया और बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई।
विश्वास नहीं था कि बच जाऊंगी
मामले में सुगनाबाई का बयान भी सामने आया है। उसने पुलिस को बताया कि वह पति की मारपीट से तंग आ गई थी और उस दिन उसने बच्चों सहित मरने का मन बना लिया था। वह उन्हें लेकर कूदी थी उस समय उसे विश्वास नहीं था कि वह जीवित बच जाएगी। अब जब वह जीवित बच गई है तो जीना नहीं चाहती। उसे अफसोस है कि उसके सभी बच्चे मर गए। अब वह जी कर क्या करेगी।
यह था मामला
14 जुलाई की सुबह करीब 6.30 बजे सुगनाबाई पति रोडूसिंह अपने चारों बच्चों कार्तिक 2, बंटी 9, अनुष्का 7 व मुस्कान को लेकर गांव के ही कुएं में कूद गई थी। इसमें चारों बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि सुगनाबाई को जीवित निकाल लिया गया था।
Comments