मंदसौर में मुस्लिम युवक ने हिंदू धर्म अपनाया - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us मंदसौर के अलावदाखेड़ी युवक ने शुक्रवार को इस्लाम धर्म को छोड़कर सनातन धर्म को अंगीकार किया है। यह पूरी प्रक्रिया हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी चैतन्य सिंह राजपूत के नेतृत्व में गायत्री माता मंदिर में करवाई गई। युवक ने बताया कि उसकी 12 वर्षों से सनातन धर्म के प्रति आस्था थी और वह हनुमान जी का भक्त है।   मंदसौर निवासी चैतन्य सिंह राजपूत द्वारा सनातन धर्म अंगीकार करने के बाद लगातार इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। आज शुक्रवार को मंदसौर शहर के नजदीक अलावदा खेड़ी निवासी फैजान रिजवी ने हिंदू युवा वाहिनी के बैनर तले कलाखेत स्थित गायत्री माता मंदिर में इस्लाम धर्म त्याग कर विधि विधान से सनातन धर्म अपनाया। अब फैजान को अंगद सनातनी के नाम से जाना जाएगा। अंगद ने सनातन धर्म अपनाने के पूर्व कानूनी प्रक्रियाओं का भी पूरा पालन किया है।  12 वर्षों से हिंदू धर्म के प्रति है आस्था अंगद सनातनी हनुमान जी के भक्त हैं और रोजाना हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करते हैं। अंगद सनातनी ने बताया कि पिछले 12 वर्षो पूर्व उनकी हिंदू धर्म के प्रति आस्था जागृत हुई थी और तबसे ही वे हनुमान जी के भक्त हैं। उन्होंने कहा कि मुझे सनातन धर्म अच्छा लगता है, जिसके चलते मैंने हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी चैतन्यसिंह राजपूत और जिलाध्यक्ष ईश्वरसिंह गहलोत से संपर्क किया। उसके बाद दोनों के साथ मैंने कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की और आज शुक्रवार को गायत्री मंदिर में पूरे विधि विधान और आस्था के साथ सनातन धर्म को अंगीकार किया है।   चैतन्य सिंह अब तक 44 युवक - युवतियों की करवा चुके हैं घर वापसी फैजान की घर वापसी करवाने वाले चैतन्यसिंह राजपूत ने बताया कि अब तक 44 युवक-युवतियों की घर वापसी करवा चुके हैं। घर वापसी करने वालों में सबसे ज्यादा 39 युवतियां हैं वहीं 5 युवकों ने भी सनातन धर्म से प्रेरित होकर सनातन धर्म को अंगीकार किया है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मंदसौर में मुस्लिम युवक ने हिंदू धर्म अपनाया – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

मंदसौर के अलावदाखेड़ी युवक ने शुक्रवार को इस्लाम धर्म को छोड़कर सनातन धर्म को अंगीकार किया है। यह पूरी प्रक्रिया हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी चैतन्य सिंह राजपूत के नेतृत्व में गायत्री माता मंदिर में करवाई गई। युवक ने बताया कि उसकी 12 वर्षों से सनातन धर्म के प्रति आस्था थी और वह हनुमान जी का भक्त है।  

मंदसौर निवासी चैतन्य सिंह राजपूत द्वारा सनातन धर्म अंगीकार करने के बाद लगातार इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। आज शुक्रवार को मंदसौर शहर के नजदीक अलावदा खेड़ी निवासी फैजान रिजवी ने हिंदू युवा वाहिनी के बैनर तले कलाखेत स्थित गायत्री माता मंदिर में इस्लाम धर्म त्याग कर विधि विधान से सनातन धर्म अपनाया। अब फैजान को अंगद सनातनी के नाम से जाना जाएगा। अंगद ने सनातन धर्म अपनाने के पूर्व कानूनी प्रक्रियाओं का भी पूरा पालन किया है। 

12 वर्षों से हिंदू धर्म के प्रति है आस्था
अंगद सनातनी हनुमान जी के भक्त हैं और रोजाना हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करते हैं। अंगद सनातनी ने बताया कि पिछले 12 वर्षो पूर्व उनकी हिंदू धर्म के प्रति आस्था जागृत हुई थी और तबसे ही वे हनुमान जी के भक्त हैं। उन्होंने कहा कि मुझे सनातन धर्म अच्छा लगता है, जिसके चलते मैंने हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी चैतन्यसिंह राजपूत और जिलाध्यक्ष ईश्वरसिंह गहलोत से संपर्क किया। उसके बाद दोनों के साथ मैंने कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की और आज शुक्रवार को गायत्री मंदिर में पूरे विधि विधान और आस्था के साथ सनातन धर्म को अंगीकार किया है।  

चैतन्य सिंह अब तक 44 युवक – युवतियों की करवा चुके हैं घर वापसी
फैजान की घर वापसी करवाने वाले चैतन्यसिंह राजपूत ने बताया कि अब तक 44 युवक-युवतियों की घर वापसी करवा चुके हैं। घर वापसी करने वालों में सबसे ज्यादा 39 युवतियां हैं वहीं 5 युवकों ने भी सनातन धर्म से प्रेरित होकर सनातन धर्म को अंगीकार किया है।

Posted in MP