मंदसौर में गधों को गुलाब जामुन खिलाते ग्रामीण – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मंदसौर में लंबे इंतजार के बाद इंद्रदेव गुरुवार को मेहरबान हुए और करीब एक घंटे तक जमकर बारिश हुई। किसान और आमजन बारिश के लिए तमाम तरह के टोटके कर रहे थे। बारिश के बाद खुश होकर लोगों ने गधों को गुलाब जामुन खिलाए।
Trending Videos
लगभग बीस दिन से बारिश की बेरूखी से लोगों और किसानों को चिंता होने लगी थी। रूठे इंद्र देव को मनाने के लिए शुक्रवार को उज्जैनी मनाई गई तथा सर्वसमाज द्वारा प्रार्थना रैली का भी आयोजन किया गया। कुछ दिन पूर्व चंद्रपुरा क्षेत्र के ग्रामीणों ने श्मशान में काल भैरव की पूजा कर गधों से हल खिंचवाकर खेत जोते। इतना ही नहीं ग्राम प्रधान को गधे पर बिठाया गया।
माना जा रहा था कि इस टोटके से बारिश होती ही है। हुआ भी ऐसा ही है। गुरुवार को इंद्रदेव मेहरबान हुए और शहर सहित जिले में झमाझम बारिश हुई। इससे आम लोगों सहित किसानों के चहरे पर भी खुशी देखी गई। इंद्र देव के प्रसन्न होने और गधों वाला टोटका काम आने पर लोगों ने गधों को गुलाब जामुन खिलाए।
Comments