चरमरा चुकी है दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति
दिल्ली महिला आयोग (DCW) प्रमुख स्वाति मालीवाल ने दिल्ली में बढ़ते अपराध पर बात की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा चुकी है. आज दो घटनाएं हुईं- डाबरी में एक लड़की को गोली मार दी गयी और दूसरी घटना अरबिंदो कॉलेज के पास हुई जहां एक अन्य महिला की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. मैं केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बैठक बुलाई जाए. डीसीडब्ल्यू इन घटनाओं का संज्ञान ले रहा है और हम इसके लिए नोटिस जारी कर रहे हैं.
Comments