crime demo – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मैहर में ममता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। एक मां ने अपने जिगर के टुकड़े को देवी जी चौकी अंतर्गत बांधा नहर के किनारे बोरी में बंद कर फेंक दिया। बोरी में बंद बच्ची काफी देर तक जिंदगी से जंग लड़ती रही। जब बच्ची के रोने की आवाज महिला ने सुनी तो वे उसे देवी जी चौकी में लेकर पहुंची जहां पुलिस की सहायता से मैहर सरकारी अस्पताल ले गए जहां इलाज चल रहा है।
मैहर के देवी जी चौकी अंतर्गत उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नहर किनारे राहगीर को रोता बिलखता जीवित अवस्था में दो दिन का एक नवजात मिला। इसके बाद राहगीर स्थानीय पुलिस के पास पहुंचा पुलिस के मदद से नवजात को सिविल अस्पताल मैहर लाया गया। जहां डॉक्टर टीम के द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है हालांकि अब तक नवजात के परिजनों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है।
राहगीर इंद्रपाल कुशवाहा ने बताया कि बुधवार की दोपहर बांधा पुल ओर पत्नी गई हुई थी। तभी झाड़ियों में नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई देने पर पास से जाकर देखा। नवजात बालिका बोरी में बंद के पड़ी हुई थी। उसको उठाकर देवी की चौकी लेकर पहुंचे जहां पुलिस के सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर सुदीव अवादिया ने कहा कि बच्ची की हालत स्वस्थ है। इलाज किया जा रहा है।
Comments