maharashtra-politics:-महाराष्ट्र-विधानसभा-चुनाव-में-एनडीए-क्या-'इंडिया'-गठबंधन-को-दे-सकेगी-मात?
Maharashtra Politics: चुनावी राज्य झारखंड के दौरे के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह महाराष्ट्र पहुंचे हैं. वे पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं, प्रदेश और केंद्र सरकार के मंत्री और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं. बैठक में राज्य के वर्तमान समीकरण को लेकर चर्चा हो सकती है. लोकसभा चुनाव में प्रदेश में सत्तारूढ़ दल के खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी अलर्ट मोड में आ गई है, यहां इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर होगी चर्चा अमित शाह के इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा होने की बात कही जा रही है. जब शाह पुणे के एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनका स्वागत करने प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के अलावा डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने किया. लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन रहा एनडीए का लोकसभा चुनाव 2024 में पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र ऐसे तीन राज्य हैं जहां बीजेपी को जनता का कुछ कम साथ मिलता नजर आया. वहीं शरद पवार और उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन ने कांग्रेस के साथ मिलकर विपक्ष के लिए उम्मीद की किरण जगाई. हालांकि बीते दिनों हुए एमएलसी चुनावों में बीजेपी ने सबको चौंकाया. इस चुनाव में एनडीए खेमे ने बेहतर प्रदर्शन किया, वहीं इंडिया गठबंधन को अपने विधायकों की बगावत की वजह से बड़ा नुकसान झेलना पड़ा. कुल मिलाकर महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की टक्कर बहुत दिलचस्प होने वाली है. Read Also : Maharashtra Assembly Election 2024: अजित पवार से दूरी बनाएगी बीजेपी? 150 सीट पर चुनाव लड़ने का प्लान किसे मिली कितनी सीट लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सीटों की संख्या 2019 की तुलना में खासी घट गई. पिछली बार उसे 23 सीट मिली जो इस बार घटकर मात्र 9 रह गई. सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 7 सीट, वहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी केवल एक लोकसभा सीट पर सिमट गई.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Maharashtra Politics: चुनावी राज्य झारखंड के दौरे के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह महाराष्ट्र पहुंचे हैं. वे पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं, प्रदेश और केंद्र सरकार के मंत्री और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं. बैठक में राज्य के वर्तमान समीकरण को लेकर चर्चा हो सकती है. लोकसभा चुनाव में प्रदेश में सत्तारूढ़ दल के खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी अलर्ट मोड में आ गई है, यहां इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर होगी चर्चा अमित शाह के इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा होने की बात कही जा रही है. जब शाह पुणे के एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनका स्वागत करने प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के अलावा डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने किया.

लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन रहा एनडीए का लोकसभा चुनाव 2024 में पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र ऐसे तीन राज्य हैं जहां बीजेपी को जनता का कुछ कम साथ मिलता नजर आया. वहीं शरद पवार और उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन ने कांग्रेस के साथ मिलकर विपक्ष के लिए उम्मीद की किरण जगाई. हालांकि बीते दिनों हुए एमएलसी चुनावों में बीजेपी ने सबको चौंकाया. इस चुनाव में एनडीए खेमे ने बेहतर प्रदर्शन किया, वहीं इंडिया गठबंधन को अपने विधायकों की बगावत की वजह से बड़ा नुकसान झेलना पड़ा. कुल मिलाकर महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की टक्कर बहुत दिलचस्प होने वाली है.

Read Also : Maharashtra Assembly Election 2024: अजित पवार से दूरी बनाएगी बीजेपी? 150 सीट पर चुनाव लड़ने का प्लान

किसे मिली कितनी सीट लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सीटों की संख्या 2019 की तुलना में खासी घट गई. पिछली बार उसे 23 सीट मिली जो इस बार घटकर मात्र 9 रह गई. सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 7 सीट, वहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी केवल एक लोकसभा सीट पर सिमट गई.