Maharashtra News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. MVA और महायुति समेत अन्य पार्टियां भी चुनाव के लिए कमर कस चुकी है. इस बीच एक लेख ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल बढ़ा दी है. दरअसल, RSS की एक पत्रिका में NCP और BJP के गठबंधन को लेकर लेख छपा है. इस लेख में लोकसभा चुनाव में BJP के खराब प्रदर्शन की वजह अजित पवार की NCP को बताया गया है. इस लेख में आगे बताया गया है कि लोकसभा चुनाव के समय इस गठबंधन से बीजेपी कार्यकर्ता काफी असहज महसूस कर रहे थे. इसके साथ ही लेख में बताया गया है कि जब कार्यकर्ताओं से पार्टी की हार का कारण पूछा गया तो इसके लिए सबसे पहले उन लोगों ने अजित पवार के साथ पार्टी के गठबंधन को इसका जिम्मेदार बताया.
पहले भी उठे है NCP और BJP गठबंधन पर सवाल हाल ही में लोकसभा चुनाव हुए है. भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर अपने साथी दलों के साथ सरकार बना ली है. हालांकि BJP के कुछ साथी दलों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. इनमें अजित पवार की NCP भी है. ऐसे में RSS से जुड़ी पत्रिका ने अजित पवार और बीजेपी के गठबंधन पर सवाल उठाए तो राजनीतिकी सरगर्मी बढ़ना लाजिमी था. इससे पहले RSS से जुड़ी एक और पत्रिका ऑर्गेनाइजर ने भी इसी मुद्दे को लोकर लेख छापा था. जिसमें अजित के साथ BJP के जाने को पार्टी की हार का मुख्य कारण बताया गया था. ऑर्गेनाइजर के मुताबिक अजित पवार को साथ लिए जाने से BJP की छवि को नुकसान पहुंचा है. दरअसल लोकसभा चुनाव में BJP के खराब प्रदर्शन से न सिर्फ बीजेपी नेताओं को बल्कि संघ को भी करारा झटका लगा है.
Also Read: Chanakya Niti: तरक्की करने के लिए जरूरी है व्यक्ति में इन गुणों का होना
लेख पर शरद पवार गुट ने दी है प्रतिक्रिया इस लेख पर सियासत तेज हो गई है. इसी क्रम में शरद पवार गुट ने भी मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. NCP शरद पवार गुट के प्रवक्ता क्लाइड क्रास्टो ने BJP और अजीत पवार वाली NCP पर निशाना साधा है. क्लाइड क्रास्टो ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि कुछ सप्ताह पहले भी यही बात कही गई थी. वो कहना चाह रहे हैं कि बीजेपी ने NCP के अजित पवार गुट के साथ गठबंधन किया है, असल में उससे बीजेपी महाराष्ट्र में चुनाव हार गई है. महाराष्ट्र की चुनावी राजनीति की यही वास्तविकता है कि लोगों ने अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP को स्वीकार नहीं किया है. उन्होंने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को भी स्वीकार नहीं किया है.
VIDEO | “This weekly… I think a couple of weeks ago they said said the same thing. What they are trying to say that the BJP aligning with the Ajit Pawar faction of the NCP has actually made the BJP lose elections in Maharashtra. This is the reality that is going on in the… pic.twitter.com/kD8CY9HBgo
— Press Trust of India (@PTI_News) July 17, 2024 Also Read: Bihar: हाजीपुर के जूते पहनकर यूक्रेन में जंग लड़ रहे रूसी सैनिक, बिहार की बन रही विदेश में पहचान
Comments