‘एनसीसी के लोकाचार का प्रतिबिंब नहीं है यह वीडियो’
एनसीसी ने एक ट्वीट में कहा, ”सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एनसीसी का एक कैडेट अपने जूनियर कैडेट को पीट रहा है, जो न तो एनसीसी के लोकाचार का प्रतिबिंब है और न ही किसी संगठित प्रशिक्षण या गतिविधि का हिस्सा. हम इस तरह के कृत्य को कतई बर्दाश्त नहीं करते हैं और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.” शिवसेना (शिंदे गुट) तथा शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) से संबद्ध छात्र संगठनों ने जोशी बेडेकर कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया, जहां यह घटना हुई थी.
Comments