न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: रवींद्र भजनी Updated Sat, 03 Feb 2024 08: 40 AM IST
श्री महाकालेश्वर मंदिर में पुराण मनीषी पूज्य कौशिक महाराज श्री महाकालेश्वर भगवान का पूजन-अभिषेक करने पहुंचे। उन्होंने गर्भगृह में बाबा महाकाल का पूजन व जलाभिषेक किया। इसके बाद वे नंदी हॉल में पहुँचे जहाँ आपने मंत्रो का जाप कर ध्यान लगाया।
पूज्य कौशिक महाराज का पूजन करवाने वाले बाबा महाकाल के पुजारी घनश्याम शर्मा ने बताया कि कौशिक जी महाराज गर्भगृह में पहुंचे थे। उन्होंने बाबा महाकाल का जलाभिषेक कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा महाराज का स्वागत व सम्मान किया।
मंत्री राजपूत ने सपत्नीक किए बाबा के दर्शन
मध्य प्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद राजपूत ने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर चांदी द्वार से श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी सविता सिंह राजपूत भी साथ थी। उन्होंने भी बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
गोविंदा की बेटी टीना भी पहुंची बाबा महाकाल के दरबार
बॉलीवुड के सुपर स्टार गोविंदा की पुत्री अभिनेत्री टीना उज्जैन पहुंची तथा यहां उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन किया। महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित रमन त्रिवेदी ने बताया कि टीना आहूजा राम मंदिर प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन कर लौटी और बाबा महाकाल को प्रणाम किया। पुजारी दिनेश त्रिवेदी, उमेश गुरू, गोपाल त्रिवेदी, संदीप त्रिवेदी ने टीना से बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक कराया। फिल्म स्टार गोविंदा के साथ ही उनकी पत्नी सुनीता, पुत्र यशवर्धन भी बाबा महाकाल के भक्त हैं जो कि दर्शन के लिए आते रहते हैं।
Comments