एटीएफ में मिली राहत
इस बीच, तेल कंपनियों ने बड़ी राहत देते हुए, एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में कटौती की है. इससे परेशानी का सामना कर रही घरेलू विमान सेवाओं को थोड़ी राहत मिलेगी. आज सुबह से एटीएफ की कीमत, राजधानी दिल्ली में कीमत 1,06,155.67 रुपये, कोलकाता में 1,44,639.70 रुपये, मुंबई में 99,223.44 रुपये और चेन्नई में 1,09,966.39 रुपये प्रति किलो लीटर हो गयी है. समझा जा रहा है कि एटीएफ की कीमतों में सुधार के बाद, विमान कंपनियां यात्रियों को किराये में थोड़ी रियायत दे सकती है. इससे पहले त्योहारी सीजन के ठीक पहले तेल कंपनियों ने एटीएफ की कीमतों में बड़ी बढ़ोत्तरी की थी. इससे बाद, कुछ विमान कंपनियों ने फ्यूल चार्ज किराया के साथ एड कर दिया था. हालांकि, फिर 18 अक्टूबर को सरकर ने राहत देते हुए ATF पर विंडफॉल टैक्स को घटा दिया था. केंद्र सरकार ने विमान ईंधन एटीएफ पर शुल्क 2.5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर एक रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. पहले एटीएफ पर 3.50 रुपये टैक्स लिया जाता था.
Comments