लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सहमति नहीं बन पाई. सहमति बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित अन्य विपक्ष के नेताओं से बात की थी, लेकिन बात नहीं बन पाई. कांग्रेस सांसद कोडिकुनिल सुरेश यानी के. सुरेश ने मंगलवार को इस पद के लिए विपक्ष की ओर से नामांकन दाखिल किया. पिछली लोकसभा में निचले सदन के अध्यक्ष रहे ओम बिरला ने एनडीए के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है.
क्या कहा राहुल गांधी ने इससे पहले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिए जाने की परंपरा रही है. यदि मोदी सरकार इस परंपरा के तहत आगे बढ़ती है तो पूरा विपक्ष सदन के अध्यक्ष के चुनाव में सरकार के समर्थन में खड़ा रहेगा. संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समर्थन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को कॉल किया था. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री विपक्ष से रचनात्मक सहयोग की उम्मीद करते हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता का सम्मान नहीं करते हैं.
वेणुगोपाल निकल गए राजनाथ सिंह के ऑफिस से केसी वेणुगोपाल जी ने कुछ शर्तें रख दी: पीयूष गोयल विपक्षी गठबंधन इंडिया के द्वारा के. सुरेश को लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारने पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद पीयूष गोयल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सुबह राजनाथ सिंह जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी से चर्चा करना चाहते थे लेकिन वो व्यस्त थे. उन्होंने कहा कि वेणुगोपाल जी आपसे बात करेंगे, लेकिन टीआर बालू और केसी वेणुगोपाल जी ने कुछ शर्तें रख दी. शर्त ये थी कि पहले तय हो कि लोकसभा का उपाध्यक्ष कौन होगा और फिर अध्यक्ष के लिए समर्थन दिया जाएगा.
#WATCH | On INDIA bloc fielding K Suresh for Lok Sabha post, Union Minister and BJP MP Piyush Goyal says, “…In the morning, Rajnath Singh ji wanted to discuss with Mallikarjun Kharge ji but he was busy so he said that Venugopal ji would talk to you. But after speaking with TR… https://t.co/dnzguZc2xy pic.twitter.com/amqszMqX5v
— ANI (@ANI) June 25, 2024 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र चल रहा है. इस सत्र में नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ सोमवार को दिलाई गई. 26 जून यानी बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है. कल सुबह 11 बजे सदन में मतदान होगा. इसके बाद 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.
Comments