Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पसंदीदा शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्परोव ने खेल के प्रति उनके शौक पर कमेंट किया है जि सकी चर्चा सोशल मीडिया में जोरों से हो रही है. जानें पूरा मामला
Rahul Gandhi/ File Photo Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पसंदीदा शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्परोव ने खेल के प्रति उनके शौक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘शीर्ष स्तर को चुनौती देने से पहले रायबरेली में जीत दर्ज करें’. रूस के 61 साल इस पूर्व महान खिलाड़ी ने 2005 में प्रतिस्पर्धी शतरंज से संन्यास की घोषणा की थी. वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक यूजर की पोस्ट का जवाब दे रहे थे.
इस पर ‘एक्स’ के एक यूजर ने चुटिले अंदाज में लिखा, बहुत राहत महसूस हो रही है कि कास्परोव और विश्वनाथन आनंद ने खेल को जल्दी अलविदा कह दिया और उन्हें हमारे समय की सबसे बड़ी शतरंज प्रतिभा का सामना नहीं करना पड़ा. कास्परोव ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, शीर्ष स्तर को चुनौती देने से पहले आपको रायबरेली से जीत दर्ज करना चाहिये.
Comments