न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: अरविंद कुमार Updated Sat, 29 Jul 2023 04: 48 PM IST
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में लाड़ली बहना योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन के दौरान एक महिला ने घूंघट उठाकर फोटो खिंचवाने से मना कर दिया। साथ ही रोजगार सहायक को अपशब्द भी बोला और धमकी देते हुए एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाने की बात कही। ज्ञापन देते हुए लोग – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
राजगढ़ की ग्राम पंचायतों में रोजगार सहायक और सचिवों के द्वारा सरकार की हर एक योजनाओं को धरातल पर उतारकर जनता तक उसका लाभ पहुंचाया जा रहा है। लेकिन उनके साथ लोग तरह-तरह के दबाव डालकर झूठी शिकायतें करते रहे हैं, जिससें न केवल शासकीय कार्य प्रभावित होता है। बल्कि पंचायतकर्मी मानसिक तौर पर भी प्रभावित होते हैं, जो कि जमीनी स्तर से जुड़े कर्मचारियों के लिए ठीक नहीं है।
कर्मचारियों की ओर से मांग की गई है कि कर्मचारियों की झूठी शिकायत करने वाले और पंचायतों में कार्य के दौरान अभद्रता करने वालों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला पंजीबद्ध किया जाए। ताकि आगे से कोई कार्य में विघ्न पैदा न करें। यह मांग संयुक्त मोर्चा सचिव, सहायक सचिव संगठन के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत कालूखेड़ा में लाड़ली बहना योजना के फार्म भरने के तहत उपजे विवाद के बाद थाने में हुई शिकायत के खिलाफ थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय, जनपद पंचायत सीईओ प्रमोद कुमार सिंह और एसडीएम संजय उपाध्याय को अगल-अलग ज्ञापन सौंपते हुए ब्लॉक सचिव संगठन के अध्यक्ष पुखराज नागर ने व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना और उसकी सास पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो संयुक्त मोर्चा सारंगपुर के द्वारा पंचायत का लाड़ली बहना योजना एवं पंचायत का समस्त कार्य बंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन देते हुए रोजगार सहायक संगठन ब्लाक अध्यक्ष इमरान मेव ने बताया कि ग्राम पंचायत कालूखेड़ा के सहायक सचिव रवि पाटीदार द्वारा शासकीय महत्वपूर्ण लाड़ली बहना योजना के ऑनलाइन आवेदन करने का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान एक लाड़ली बहना का आवेदन के समय फोटो खींचने पर उसकी सास के द्वारा आपत्ति ली गई।
इस पर सहायक सचिव द्वारा बताया कि आवेदन करने लिए फोटो खींचना अनिवार्य है, जो कि बिना घूंघट हटाए संभव नहीं है। इसी बात को लेकर लाड़ली बहना किरण पिता भोलाराम की सास डाला बाइ पति देवी सिंह निवासी कालूखेड़ा के द्वारा सहायक सचिव रवि पाटीदार के साथ अभद्र व्यवहार एवं गाली-गलौज कर 181 पर झूठी शिकायत करने एवं SC/ST एक्ट लगाने की धमकी दी गई। अन्य लाड़ली बहनों के आवेदन जो पंचायत की टेबल पर रखे थे, वो भी डाला बाई के द्वारा फाड़ दिए गए और झूठी एफआईआर की धमकी दी जा रही है।
श्रीमेव ने कहा कि रोजगार सहायक के साथ अभद्रता के बाद डाला बाई और उनकी बहू द्वारा थाना सारंगपुर में उसी के खिलाफ झूठी शिकायत कर मनगढ़ंत आरोप लगाए गए, जो की गलत है। हम मांग करते हैं कि झूठी शिकायत करने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वालों पर कानूनी कार्रवाई हो, नहीं तो सचिव एवं सहायक सचिव काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।
इस मौके पर पुखराज नागर, इमरान मेव, शिवराज सिंह राठौड़, पीरुलाल कटारिया, ब्रज पाटीदार, श्याम पाटीदार, मनोहर सिंह चौहान, सलीम खान, घनश्याम सेन, लाडसिंह कुंभकार, तुलसीराम, ललित नागर, अशोक टेलर, गोकुल मालवीय, मदनलाल चौहान, बने सिंह मालवीय सहित अन्य सचिव और सहायक सचिव उपस्थित रहे। सारंगपुर थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने कहा, ग्राम पंचायत कालूखेड़ा के मामले में हमारे द्वारा जांच की जा रही है। जांच उपरांत आगामी कार्रवाई की जाएगी।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments