अबतक 9 चीतों की गयी जान
कूनो राष्ट्रीय उद्यान में पिछले 4 महीने में अबतक कुल 9 चीतों की मौत हो चुकी है. जिसमें छह चीते और तीन शावक शामिल हैं. 14 चीते जिन में से सात नर, छह मादा और एक मादा शावक को कुनो में बाड़े में रखा गया है और एक मादा बाहर है. नामीबियाई चीता ‘ज्वाला’ के चार शावक पैदा हुए, लेकिन उनमें से तीन की मई में मौत हो गई थी. ग्यारह जुलाई को एक नर चीता ‘तेजस’ मृत पाया गया था जबकि 14 जुलाई को एक और नर चीता ‘सूरज’ मृत पाया गया था. इससे पहले, नामीबियाई चीतों में से एक ‘साशा’ की 27 मार्च को किडनी से संबंधित बीमारी के कारण मौत हो गई थी, जबकि दक्षिण अफ्रीका के एक अन्य चीते ‘उदय’ की 13 अप्रैल को मौत हो गई थी. दक्षिण अफ्रीका से लाये गये चीते ‘दक्ष’ की नौ मई को मौत हो गई थी. इस चीता परियोजना से जुड़े विशेषज्ञों ने बताया था कि भारी बारिश, अत्यधिक गर्मी और नमी के कारण समस्याएं हो सकती हैं, और चीतों की गर्दन के चारों ओर लगे कॉलर संभावित रूप से और समस्याएं पैदा कर रहे हैं.
Comments