एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विशाल वर्मा Updated Mon, 05 Aug 2024 09: 34 AM IST
किशोर कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर खंडवा के एक स्कूल के बच्चों ने उनकी समाधि पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। बच्चों ने किशोर दा का गीत गाकर उन्हें याद भी किया।
किशोर कुमार की समाधि पर छात्र और अध्यापक – फोटो : फेसबुक @JaiNagda
विस्तार Follow Us
04 अगस्त का दिन संगीत प्रेमियों के लिए बेहद खास था। दरअसल, रविवार को दिवंगत गायक किशोर कुमार की बर्थ एनिवर्सरी थी, जिसके चलते किशोर दा के लाखों प्रशंसकों ने उन्हें याद किया था। अलग-अलग शहरों में बसे उनके चाहने वालों ने कुछ-कुछ कार्यक्रम भी आयोजित कराए, लेकिन सबसे खास कार्यक्रम खंडवा के विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित किया गया।
Comments