अमर शर्मा
Updated Thu, 05 Sep 2024 07: 22 PM IST
ई-लूना बनाने वाली कपंनी Kinetic Green (काइनेटिक ग्रीन) ने बी2सी (बिजनेस-टू-कंज्यूमर) इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में एंट्री का एलान किया है। कंपनी ने एक बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रिक तीन पहिया वाहनों की नई रेंज पेश की। Kinetic Green Electric Three-Wheeler – फोटो : Amar Ujala/Amar Sharma
विस्तार Follow Us
हाल के दिनों में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में नरमी देखी जा रही है। इसके केंद्र में ईवी सब्सिडी में कटौती और इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में गिरावट है। लेकिन ई-लूना बनाने वाली कपंनी Kinetic Green (काइनेटिक ग्रीन) ने बी2सी (बिजनेस-टू-कंज्यूमर) इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में एंट्री का एलान किया है। कंपनी ने बुधवार को एक बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर आधारित इलेक्ट्रिक तीन पहिया वाहनों की नई रेंज पेश की।
बेहतर प्रदर्शन के लिए इन व्यावसायिक तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। जिससे ये ईवी फास्ट चार्जिंग के साथ ICE (पेट्रोल और डीजल) वाहनों की तरह ही बिना चिंता के लंबी दूरी की यात्राएं कर सकेंगी। कंपनी के उत्पाद को वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही में पेश किए जाने की उम्मीद है।
Comments