सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
खरगोन के बलकवाड़ा थाना क्षेत्र में अवैध प्रेम प्रसंग के चलते रिश्ते खून से सन गए। यहां बहू ने प्रेमी और नाबालिग बेटे के साथ मिलकर ससुर को मौत की नींद सुला दिया। दरअसल, ससुर को बहू का उसके प्रेमी से मिलना पसंद नहीं था। इसलिए वह उसे बार-बार टोकता था। इसी बात से गुस्सा हुई बहू ने अपने नाबालिग बेटे और प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई, फिर ससुर का वायर से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने सभी आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज कर हिरासत में लिया। बहू और कथित प्रेमी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। वहीं, नाबालिग को बाल सुधार गृह खंडवा भेजा गया है। खरगोन के बलकवाड़ा टीआई रामेश्वर ठाकुर ने बताया, मामला हीरापुर गांव के नजदीक दखनीपुर नरगावेपुरा का है। यहां निवासरत सुरलीबाई (35) के पति की मौत पांच साल पहले हो चुकी थी। गांव के युवक रतन पिता भग्गु नरगावे (25) और उसके बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। यह बात सुरलीबाई के ससुर नर सिंह नरगावे (65) को नागवार गुजरी। सुरीलबाई और रतन को ग्रामीणों ने भी समझाइश दी थी।
पुलिस के अनुसार, रतन ने सुरलीबाई के नाबालिग बेटे को भी समय-समय पर रुपये देकर अपने पक्ष में किया और दादा रतन सिंह के खिलाफ ही भड़काया। 28 जुलाई को मौका पाकर सुरली बाई, रतन और नाबालिग बेटे ने मिलकर दादा नर सिंह का वायर से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने शक के आधार पर तीनों से पूछताछ की तो उन्होंने जुर्म कबूला। बलकवाड़ा टीआई रामेश्वर ठाकुर ने बताया कि हत्या का मामला दर्जकर आरोपियों को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया। जहां से महिला और उसके कथित प्रेमी को जेल भेज दिया गया है। वहीं, एक महिला के नाबालिग बेटे को बाल सुधार केंद्र भेजा गया है।
Comments