छात्राओं का सम्मान करते स्कूल के प्राचार्य एवं स्टाफ
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने अनूठी पहल करते हुए अपने यहां कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं में 90% से अधिक रिजल्ट प्राप्त करने वाली छात्राओं के घर पर जाकर उनका स्वागत किया, तो वही प्रिंसिपल ने छात्राओं का हौसला बढ़ाने अपनी ओर से उन्हें 2100-2100 रुपये के पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। वहीं स्कूल के स्टाफ और प्रिंसिपल की इस अनूठी पहल को देखकर स्कूल के दूसरे बच्चों में भी परीक्षा में अच्छे नंबर लाने का जज्बा देखा गया।
बता दें कि स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा ऋषिका श्याम पाटीदार ने 90.4 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं छात्रा सानिया भालसे ने कक्षा दसवीं में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिनका सम्मान उनके स्कूल के स्टाफ और प्रिंसिपल ने घर पर ही परिवार और गांव के लोगों के बीच फूलमाला पहनकर किया।
सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले दूसरे छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिले, इसके लिए विद्यालय के प्राचार्य अशोक सिंह पवार ने इन प्रतिभाओं सहित इनके परिवार का भी सम्मान करने की अनोखी पहल की। प्राचार्य के साथ स्कूल के स्टाफ सदस्यों ने छात्राओ के घर जाकर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर, मिठाई खिलाकर सम्मान किया। इसके साथ ही प्राचार्य ने 2100-2100 रुपए अपनी ओर से पुरस्कार स्वरूप इन छात्राओं को भेंट भी किए। वहीं प्रचार्य के द्वारा स्कूल के अन्य विद्यार्थियों से भी कहा गया कि उन्हें भी इन बालिकाओं से प्रेरणा लेकर खूब लगन से मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए। ताकि वे भी अगले वर्ष सम्मान प्राप्त कर सके।
Comments