धरना प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा संपर्क एप पर उपस्थिति लगाने का विरोध अब तेज हो गया है। सोमवार को जिले भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं लामबंद होकर जिला मुख्यालय पहुंच गईं। यहां पहुंचकर उन्होंने नवग्रह मन्दिर परिसर में धरना, प्रदर्शन कर एप से हो रही समस्याओं पर आक्रोश दर्ज कराया। वहीं, धरने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन भी सौंपा।
खरगोन के नवग्रह मंदिर परिसर स्थित मैदान में सोमवार को धरना देने पहुंची बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनके द्वारा विभागीय एप पोषण ट्रैकर में कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की उपस्थिति दर्ज की जा रही है। वहीं, इसी एप पर बच्चों का नाश्ता, बच्चों का वजन, गर्भवती-शिशुवती माताओं का टीकाकरण सहित सभी प्रकार की सेवाओं की मासिक एवं वार्षिक जानकारी भी दर्ज की जा रही है। इस पोषण ट्रैकर एप में लोकेशन के साथ ही फोटो भी भेजी जा रही है। इसके बाद भी कार्यकर्ताओं पर अनावश्यक दबाव डाला जा रहा है और एक ही कार्य की जानकारी दो-दो एप पर अलग-अलग लोड करने के लिए कहा जा रहा है। ऐसा नहीं करने पर मानदेय काटने की धमकी दी जा रही है। इससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। कम वेतन में काम के बावजूद एप के जरिये मोबाइल डेटा का बोझ बढ़ाया जा रहा है। एप बन्द नहीं की जाती तो आगे उग्र प्रदर्शन करेंगे।
इधर, धरना प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा मोयदे ने बताया कि संपर्क एप को लेकर हमें बहुत ज्यादा टारगेट किया जा रहा है और एक ही काम को दो अलग-अलग मोबाइल एप से करवाया जा रहा है। इसे बंद करवाने के लिए हम यहां पर इकट्ठे हुए हैं। इसके अलावा मिनी कार्यकर्ता से डबल काम लिया जा रहा है, तो उसे भी मेन कार्यकर्ता के बराबर मानदेय और दर्जा दिया जाना चाहिए।
धरना प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं
Comments