khargone:-महाशिवरात्रि-पर्व-पर-दलितों-और-दबंगों-के-बीच-पूजा-करने-को-लेकर-चले-पत्थर,-दोनों-पक्षों-पर-मामला-दर्ज
सनावद थाना, जिला खरगोन - फोटो : सोशल मीडिया विस्तार मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के सनावद थाना क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व पर पूजा करने को लेकर दलित समाज और दबंगों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ही तरफ से जमकर पत्थरबाजी होने लगी। इस घटना में लगभग 19 लोग घायल हुए हैं। इस मामले में पुलिस ने अब दोनों ही पक्षों पर एफआईआर दर्ज कर ली है। सनावद से 15 किमी दूर छापरा गांव में महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर में पूजा करने को लेकर दलित समाज और गुर्जर समाज के लोगों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। इसमें दोनों पक्षों के करीब 19 लोग घायल हो गए। पूजा करने के लिए मंदिर में प्रवेश को लेकर हुआ विवाद जानकारी के मुताबिक, शिव मंदिर में गुर्जर समाज की महिलाएं पूजा कर रही थीं। तभी दलित समाज की कुछ महिलाएं भी पूजा करने पहुंची थीं। इस दौरान वहां गुर्जर समाज के लोगों ने उन्हें अंदर जाने से रोका और उनके साथ धक्का-मुक्की की। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही दलित समाज के युवक मौके पर पहुंचे। दोनों ही पक्षों में कहासुनी हुई और कुछ देर बाद दोनों पक्षों ने पथराव शुरू कर दिया। 'दलित समाज के लोगों ने छत से किया पथराव' गुर्जर समाज के भैयालाल ने बताया कि शनिवार को दलित समाज के प्रेमलाल सुखदेव और उसके साथ चार पांच युवक शराब पीकर आए थे। वे कुल्हाड़ी लेकर मंदिर में घुसने का प्रयास कर रहे थे। हमने समझाने की कोशिश की, उनके नहीं मानने पर उन्हें धक्का दिया। इस बीच प्रेमलाल ने कुल्हाड़ी से हमला किया। हमने कुल्हाड़ी छीनकर मंदिर के पास मौजूद पुलिसकर्मी को दी। सुखदेव का मकान मंदिर के पास ही है। उसकी छत से दलित समाज के लोगों ने पथराव किया था जिस पर इधर से भी पथराव हुआ। 'हमारे समाज की लड़कियों को बोले जाति सूचक शब्द, दीं भद्दी गालियां' वहीं, दलित समाज के युवक प्रेमलाल ने थाने में 16 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के मुताबिक, शिवरात्रि का त्यौहार होने से गांव के सार्वजनिक शिव मंदिर में हमारे समाज की लड़कियां पूजा करने गईं थी। तभी सुबह करीब नौ बजे गांव के भैयालाल पटेल और उसके साथी रविंद्र, भगवान, गुर्जर समाज और मराठा समाज के लोगों ने लड़कियों को जाति सूचक भद्दी-भद्दी गाली दीं। वे लड़कियों को मारने दौड़े और मंदिर से उन्हें भगाया। इसके बाद हमारे समाज के लोग उन्हें समझाने गए। उन्होंने हम लोगों को भी जाति सूचक शब्द बोले और अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। हमारे साथ मारपीट की और पथराव शुरू कर दिया। इससे हमारे समाज के कुछ लोगों को चोटें लगी हैं। बलवे सहित एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज एसडीओपी विनोद दीक्षित ने बताया कि मंदिर में प्रवेश को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों में पथराव हुआ है। इसमें कुछ लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों की ओर से मामले दर्ज किए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने जान से मारने की धमकी, मारपीट और बलवे सहित एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सनावद थाना, जिला खरगोन – फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के सनावद थाना क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व पर पूजा करने को लेकर दलित समाज और दबंगों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ही तरफ से जमकर पत्थरबाजी होने लगी। इस घटना में लगभग 19 लोग घायल हुए हैं। इस मामले में पुलिस ने अब दोनों ही पक्षों पर एफआईआर दर्ज कर ली है।

सनावद से 15 किमी दूर छापरा गांव में महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर में पूजा करने को लेकर दलित समाज और गुर्जर समाज के लोगों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। इसमें दोनों पक्षों के करीब 19 लोग घायल हो गए।

पूजा करने के लिए मंदिर में प्रवेश को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, शिव मंदिर में गुर्जर समाज की महिलाएं पूजा कर रही थीं। तभी दलित समाज की कुछ महिलाएं भी पूजा करने पहुंची थीं। इस दौरान वहां गुर्जर समाज के लोगों ने उन्हें अंदर जाने से रोका और उनके साथ धक्का-मुक्की की। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही दलित समाज के युवक मौके पर पहुंचे। दोनों ही पक्षों में कहासुनी हुई और कुछ देर बाद दोनों पक्षों ने पथराव शुरू कर दिया।

‘दलित समाज के लोगों ने छत से किया पथराव’
गुर्जर समाज के भैयालाल ने बताया कि शनिवार को दलित समाज के प्रेमलाल सुखदेव और उसके साथ चार पांच युवक शराब पीकर आए थे। वे कुल्हाड़ी लेकर मंदिर में घुसने का प्रयास कर रहे थे। हमने समझाने की कोशिश की, उनके नहीं मानने पर उन्हें धक्का दिया। इस बीच प्रेमलाल ने कुल्हाड़ी से हमला किया। हमने कुल्हाड़ी छीनकर मंदिर के पास मौजूद पुलिसकर्मी को दी। सुखदेव का मकान मंदिर के पास ही है। उसकी छत से दलित समाज के लोगों ने पथराव किया था जिस पर इधर से भी पथराव हुआ।

‘हमारे समाज की लड़कियों को बोले जाति सूचक शब्द, दीं भद्दी गालियां’
वहीं, दलित समाज के युवक प्रेमलाल ने थाने में 16 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के मुताबिक, शिवरात्रि का त्यौहार होने से गांव के सार्वजनिक शिव मंदिर में हमारे समाज की लड़कियां पूजा करने गईं थी। तभी सुबह करीब नौ बजे गांव के भैयालाल पटेल और उसके साथी रविंद्र, भगवान, गुर्जर समाज और मराठा समाज के लोगों ने लड़कियों को जाति सूचक भद्दी-भद्दी गाली दीं। वे लड़कियों को मारने दौड़े और मंदिर से उन्हें भगाया। इसके बाद हमारे समाज के लोग उन्हें समझाने गए। उन्होंने हम लोगों को भी जाति सूचक शब्द बोले और अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। हमारे साथ मारपीट की और पथराव शुरू कर दिया। इससे हमारे समाज के कुछ लोगों को चोटें लगी हैं।

बलवे सहित एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज
एसडीओपी विनोद दीक्षित ने बताया कि मंदिर में प्रवेश को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों में पथराव हुआ है। इसमें कुछ लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों की ओर से मामले दर्ज किए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने जान से मारने की धमकी, मारपीट और बलवे सहित एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया है।

Posted in MP