बैंक में महिलाओं ने एक कियोस्क संचालक के रुपये गायब कर दिए। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह में एक बैंक से रुपये निकालने गए कियोस्क संचालक के 40 हजार रुपये दिनदहाड़े चोरी हो गए। बैंक ऑफ इंडिया के कियोस्क संचालक महेश भालेकर ने गुरुवार दोपहर बैंक से रुपये निकालकर अपने बैग में रखे थे। इस दौरान पास ही खड़ी महिलाओं ने उनके बैग में रखी रकम पर हाथ साफ कर दिए और फरार हो गईं। घटना का सीसीटीवी फुटेज देखकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
बता दें कि खरगोन जिले के बड़वाह के सूरज मार्केट स्थित कियोस्क संचालक मनोज भालेकर गुरुवार दोपहर बैंक ऑफ इंडिया शाखा से 70,000 रुपये विड्रॉल करने पहुंचे थे। कैश काउंटर से रुपये निकाल कर भालेकर जब दूसरे काउंटर पर बैठे बैंक के कर्मचारियों से बात कर रहे थे, इस दौरान उनके आसपास तीन महिलाएं भी खड़ी थीं। जिन्होंने मौका मिलते ही कियोस्क संचालक के कंधे पर टंगे बैग की चैन खोलकर उसमें रखे 100-100 रुपये के नोटों की चार गड्डियां निकाल लीं। कुल 40000 रुपये निकालते ही तीन महिलाएं बैंक से बाहर निकलते हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गईं। बाहर निकलते ही तीनो महिलाऐं वहां खड़ी सनावद की ओर जाने वाली एक बस में बैठकर फरार हो गईं।
कियोस्क संचालक मनोज भालेकर जब सूरज मार्केट स्थित अपने सेंटर पहुंचे और बैग खोलकर रुपयों को गिना तब उन्हें अपने साथ हुई लूट का मालूम चला। इसके बाद बैंक जाकर उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किए। जिसमें उनके साथ हुई लूट की घटना सामने आई। इसके बाद सेंटर संचालक ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाश कर रही है।
Comments